- गुजरात प्रदेश सूरत शहर के उधना पुलिस स्टेशन टीम के द्वारा साइबर ठगी के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आगे कि जांच पड़ताल शुरू किया
इससे पहले भी साइबर फ्रॉड के मामले में पकड़े गए आरोपी **मित खोखर** ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक गैंग बनाकर पूर्व नियोजित आपराधिक साजिश रची। इस गिरोह ने अपने समान इरादे को पूरा करने के लिए **फॉरेक्स मार्केट की “META TRADER 5”** नामक ऐप्लिकेशन के माध्यम से लोगों को ठगने की योजना बनाई।
आरोपियों ने शिकायतकर्ता सहित अन्य चार पीड़ितों को इस ऐप के जरिए मुनाफा दिलाने का विश्वास दिलाया था और कुल **₹3,45,00,000/- (तीन करोड़ पैंतालीस लाख रुपए)** हड़प लिए। बाद में राशि वापस न देकर **विश्वासघात और ठगी** का अपराध किया गया।
इस मामले में **उधना पुलिस स्टेशन की टीम** ने आरोपी **मित खोखर** के विरुद्ध आवश्यक **कानूनी कार्रवाई** प्रारंभ की है देखते रहिए अभी ओर कितने लोग इस कांड में शामिल हैं
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ राजेश देसाई कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video




Subscribe to my channel





