अर्जुन रौतेला बांदा। जेडीयू के राष्ट्रीय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों, जदयू के यूपी के प्रभारी एवं बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के कार्यकर्ताओं के प्रति आदरभाव और प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बुंदेलखंड प्रभारी शालिनी सिंह पटेल की सक्रियता से प्रभावित होकर अतर्रा क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की।
शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से राजाराम राही (बरेहण्डा, दलित समाज के क्रांतिकारी नेता एवं समाजसेवी), हीरामन यादव (समाजसेवी, दिक्तवरा, मीडिया प्रभारी), गंगाराम कुशवाहा (जिला महासचिव) और अनीता गुप्ता (बदौसा, अतर्रा तहसील प्रकोष्ठ) रहे।

सभी को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी बुंदेलखंड शालिनी सिंह पटेल और जिला अध्यक्ष उमाकांत सविता ने जदयू कार्यालय इंदिरा नगर बांदा में सदस्यता दिलाई और नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
शालिनी सिंह पटेल ने कहा कि वे राजाराम राही का विशेष रूप से आभार और धन्यवाद व्यक्त करती हैं जिन्होंने पार्टी और नेतृत्व पर विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी को ऐसे संघर्षशील और जागरूक समाजसेवियों पर गर्व है जो नीतीश कुमार की नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

राजाराम राही ने कहा कि नीतीश कुमार की जनहितकारी सोच और श्रवण कुमार के कार्यकर्ताओं के प्रति सम्मान ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि शालिनी सिंह पटेल जिस निष्ठा और प्रतिबद्धता से बुंदेलखंड में जदयू को मजबूत कर रही हैं, उससे प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी ज्वाइन की है और अब वे जदयू के सिद्धांतों को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम करेंगे। जिला अध्यक्ष उमाकांत सविता ने सभी नए साथियों को जदयू परिवार में शामिल होने पर बधाई दी और कहा कि संगठन में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461
Updated Video




Subscribe to my channel





