15/10/25 सुरत गुजरात
सूरत के डिंडोली स्थित करड़वा तालाब में पिछले 20 सालों से छठ पर्व की भव्य परंपरा निभाई जा रही थी, जहां हर साल हजारों श्रद्धालु एकत्र होकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करते है
लेकिन इस बार प्रशासन ने तालाब के डेवलपमेंट के नाम पर छठ पूजा की अनुमति नहीं दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और सरकार दोनों को इसकी जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस व्यवस्था नहीं कर पा रही है जिससे हजारों श्रद्धालु अब सच में पड़े हैं कि हम छठ मां का पूजा अर्चना कहां पर करेंगे
अब सवाल उठ रहा है कि क्या विकास कार्य की आड़ में आस्था को कुचला जा रहा है?
बिहारी समाज ने आरोप लगाया कि उन्हें सिर्फ वोट बैंक समझा जा रहा है, और अब उनकी धार्मिक भावनाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।
फिलहाल, स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है और वे मांग कर रहे हैं कि परंपरा को जारी रखते हुए छठ पूजा की अनुमति दी जाए।
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video




Subscribe to my channel





