२९/१० /२०२५सुरत
गुजरात प्रदेश किसान सदस्यों के हित में दक्षिण गुजरात की सहकारी गन्ना मंडलियों/शुगर मिलों के प्रबंधक मंडल का कार्यकाल पूर्ण होने पर समयानुसार चुनाव करवाने हेतु
दक्षिण गुजरात की सहकारी शुगर मिलों से लगभग **2,20,000 किसानों के आजीविका एवं हित जुड़े हुए हैं**। गुजरात सरकार द्वारा गुजरात अधिनियम क्रमांक 13/2019, दिनांक 05/09/2019 के अनुसार सहकारी गन्ना मंडलियों को निर्दिष्ट मंडली (धारा 74(सी)) से मुक्त कर **प्राथमिक मंडली** के रूप में पंजीकृत किया गया था। उक्त अधिनियम के अनुसार, दक्षिण गुजरात की अधिकांश सहकारी गन्ना मंडलियों के **प्रबंधक मंडल के चुनाव वर्ष 2020 के नवंबर/दिसंबर माह में आयोजित** किए गए थे, जिसका विवरण नीचे सारणीबद्ध है।
इन चुनावों का **5-वर्षीय कार्यकाल अब पूर्ण होने जा रहा है** और नए चुनाव करवানোর विषय में संबंधित सहकारी शुगर मिलों द्वारा जिला रजिस्ट्रार महोदय को प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं।
परंतु, गुजरात उच्च न्यायालय के दिनांक 27/08/2021 के निर्णयानुसार सहकारी गन्ना मंडलियों को पुनः **निर्दिष्ट मंडली (74(सी))** के अंतर्गत शामिल करने का आदेश पारित किया गया। उक्त निर्णय को चुनौती देते हुए गुजरात सरकार द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय में **स्पेशल लीव पेटीशन (SLP) क्रमांक 7084–7086/2022** दायर की गई है, जिसमें **गन्ना उद्योग संघ** भी पक्षकार है। यह प्रकरण अभी विचाराधीन है तथा इस पर कोई स्थगन (स्टे) आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, जिसके कारण सहकारी गन्ना मंडलियों के प्रबंधक मंडल के **आगामी चुनावों को लेकर अनिश्चितता** की स्थिति बनी हुई है।
अतः, दक्षिण गुजरात की सहकारी गन्ना मंडलियों के लगभग **2,20,000 सदस्य किसानों एवं हितधारकों** के हितों को ध्यान में रखते हुए, मेरा विनम्र निवेदन है कि—
दक्षिण गुजरात की सहकारी गन्ना मंडलियों के प्रबंधक मंडल के **चुनाव समयसीमा के अनुसार आयोजित** करवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि मंडलियों का संचालन नियमानुसार एवं पारदर्शी तरीके से होता रहे।
सरकार द्वारा विधि एवं नियमों के अनुरूप प्रबंधक मंडल के चुनावों की प्रक्रिया आगे बढ़ाने हेतु **जिला रजिस्ट्रार महोदय को उपयुक्त निर्देश जारी करने** की कृपा की जाए।
चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी से सदस्य किसानों के अधिकारों तथा मंडलियों के हितों को किसी भी प्रकार की क्षति न पहुँचे, इसके लिए **आवश्यक तथा त्वरित कदम** उठाए जाएँ।
दक्षिण गुजरात की सहकारी गन्ना मंडलियों के सदस्य किसानों एवं हितधारकों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, **उचित, न्यायोचित एवं शीघ्र निर्णय लेकर आगे की आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आवेदन पत्र दिया गया
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ राजेश देसाई कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video




Subscribe to my channel





