गुजरात प्रदेश सुरत शहर चोक बाजार पुलिस के सर्विलेंस टीम द्वारा
आर्म्स एक्ट के वॉन्टेड आरोपी रुत्विक उर्फ सोनियो नाथ जोगी को चौक बाजार सर्वेलेंस टीम ने दबोच लिया। आरोपी ने पहले विकास भार्गव नाम के आरोपी को देसी हाथ–निर्मित तमंचा उपलब्ध कराया था, जिसके मामले में आर्म्स एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
PI एन.जी. चौधरी और PSI एस.आई. मकराणी के मार्गदर्शन में सर्वेलेंस टीम के कई जवानों ने सीसीटीवी के आधार पर वर्क-आउट कर आरोपी को आनंद पार्क सोसाइटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी रुत्विक उर्फ सोनियो नाथ जोगी के खिलाफ चौक बाजार पुलिस स्टेशन में कुल पाँच मामले दर्ज हैं, जिनमें NDPS, प्रोहीबिशन तथा भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज कई अपराध में शामिल हैं। पुलिस अधिकारी आगे की कार्यवाही कर रहे हैं
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video




Subscribe to my channel





