*भूमाफियाओं व तहसील प्रशासन ने मिलकर ग्रामसमाज की करोड़ों की भूमि बेची*
– *भूमाफियाओं के सर पर सरकार के कई नेता व मंत्रियों का हाथ*
गढ़मुक्तेश्वर।
तहसील गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम रामपुर न्यामतपुर में कुछ भूमाफियाओं ने तहसील के बंदोबस्त विभाग के अधिकारियों से सांठ गांठ कर ग्राम समाज की करोड़ो रुपयों की जमीन बेच दी और तहसील प्रशासन को कानो कान खबर नहीं हो दी।
आप को बता कि तहसील गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम राम न्यामतपुर में सन १९९१ में खाता संख्या ३१२ में परगना अधिकारी गढ़ ने ८७ पट्टे किये थे। लेकिन वाद संख्या १७/२००६/०३/०५/०७ पर गढ़ तहसीलदार की विवेचना के आधार पर परगनाधिकारी ने न्यायालय से आदेश करते हुए खाता संख्या ३१२ की सभी ८७ प्रविष्ठिया खारिज कर उक्त भूमि को ग्राम समाज भूमि मूल नोईय्यत पर दर्ज किया था।
इसके बाद दिनांक ११/५/२०१५ को ततकालीन सहायक अभिलेख अधिकारी ने वाद संख्या १७/२००६/०३/०५/०७ में किये दये न्यायालय के आदेशो को आंसिक रुप से खारिज करते हुए ग्राम निवासी रतन सिंह पुत्र जीवन सिंह, राजपाल सिंह पुत्र जीवन सिंह व राकेश कुमार पत्नी शिव कमार के नाम के तीन पट्टो बाहाल कर दिया था।
आप को बता दे कि इसके बाद दिनांक १८/५/२०१५ को रतन सिंह पुत्र जीवन आदि तीनों पट्टेदारों की जमीन पर राकेश यादव, लोकेश यादव, मनोज यादव पुत्रगण इन्छाराम यादव व कृष्णपाल यादव, कुवरपाल यादव पुत्रगण चन्द्र यादव निवासी शाीपुर बमेटा गाजियाबाद के नाम बतौर बैनामा दर्ज हुऐ।
गाजियाबाद व अमरोहा में बर्षो से चल से सीमा विवाद को जब गाजियाबाद से हापुड़ को अलग कर नया जिला बनाया गया तो दिनांक ०१/०९/२०१५ को हापुड़ व अमरोहा जनपदो में सीमा विवाद को निपटाया गया तो उसमें खाता संख्या ३१२ से ३२० तक सभी खातों में हुये सभी पट्टो को खरिज किया गया था। जिसके बाद कृता राकेश यादव व सुन्दर यादव आदि (रेव्यूनु बोर्ड) राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ में एक वाद दायर किया विवेचना के बाद न्यायालय डॉ० गुरदीप सिंह सदस्य राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश ने दिनांक २९/१०/२०१८ को न्यायलय में डाली गई सभी ६५ निगरानियों को निरस्त करते हुए आदेश दिया कि जो खतौनी निगरानियों के साथ प्रस्तुत की गई है, उसमें अंकेत भूमि श्रेणी-४ की है, जो रेत दर्शाई गई है जिसका पट्टा नहीं किया जा सकता । अत काई और स्थगनादेश है तो भी निरस्त किया जाता है।
किन्तु उसके पश्चात भी उक्त कृता सुन्दर यादव आदि उक्त सरकारी भूमि का दिनांक १५/०७/२०२१ को गाजियाबाद के दौलतपुर सिथत एन०एस०आर०जी सोया प्रोडेक्टस प्रा०लि० डायरेक्टर नकुल गर्ग निवासी दादरी जिला गौतमबुद्धनगर को फर्जी बैनामा कर दिया जिससे सरकार की करोड़ो हानी हुई है।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*





Updated Video