राजस्थान के जयपुर नगर निगम के ११ सदस्यीय डेलिगेशन ने सुरत महानगर पालिका कि ली खास मुलाकात

३/११/२०२५ सूरत शहर

आज राजस्थान के *डिपार्टमेंट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट, गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान* के जयपुर नगर निगम के आयुक्त श्री **गौरव सैनी (IAS)* (समिति अध्यक्ष) सहित 11 सदस्यीय डेलीगेशन*सुरत महानगरपालिका की भवन पर आया।

 

इस दौरान मान. डिप्टी कमिश्नर *श्री निधि शिवाच, IAS* तथा मान. डिप्टी कमिश्नर *श्री स्वाति पी. देसाई* की अध्यक्षता में **इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC)** में बैठक आयोजित की गई।

 

बैठक में सुरत महानगरपालिका के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों द्वारा सुरत महानगरपालिका की *बुनियादी सुविधाओं की रूपरेखा* प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई तथा निगम द्वारा की जा रही विभिन्न कार्यवाहियों की जानकारी दी गई।

 

बैठक में **प्रॉपर्टी टैक्स विभाग** द्वारा *वेराबिल (Tax Bill)* से संबंधित सभी जानकारियाँ विस्तृत रूप से प्रस्तुत की गईं। इसमें *आकारणी पद्धति*, तथा *यूजर चार्जेज़ (पानी, सफाई, ड्रेनेज, फायर चार्ज, स्ट्रीट लाइट)* आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

 

**सूरत महानगरपालिका के GIS सेल विभाग** ने ई-गवर्नेंस” के क्षेत्र में GIS और रिमोट सेंसिंग तकनीक को कैसे अपनाया गया है, इसकी विस्तृत प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सूरत महानगरपालिका द्वारा विकसित *GIS पोर्टल* में उपलब्ध *200+ GIS लेयर डेटा* टाउन प्लानिंग एवं डेवलपमेंट, प्रॉपर्टी टैक्स, फिजिकल एवं सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर तथा *प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सिस्टम (PMS)* जैसे मॉड्यूल्स की प्रमुख कार्यक्षमताएँ प्रस्तुत की गईं।

 

इस प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से शहर में *डेटा-आधारित निर्णय प्रक्रिया* और *स्मार्ट गवर्नेंस* की दिशा में किए जा रहे नवाचारों की झलक प्रतिनिधि मंडल को प्रदान की गई।

 

इसके अलावा, *Redevelopment of Public Housing Scheme 2016 के अंतर्गत *पब्लिक–प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP)* मॉडल पर आधारित *अलथाण-भटार टेनेमेंट, डुंभीाल टेनेमेंट, गोटलावाडी टेनेमेंट और मंदरवाजा टेनेमेंट* के पुनर्विकास से पहले और बाद के वीडियो प्रस्तुत किए गए तथा विषय पर चर्चा की गई।

 

साथ ही *Water Treatment Plant, Solar Power, Wind Power, Charging Infrastructure for Electric Buses, Intake Well, Centralized Dry & Wet Waste Processing Plant*— इन 6 प्रोजेक्ट्स के लिए सूरत महानगरपालिका द्वारा *200 करोड़ रुपये के Municipal Green Bond** जारी किए गए हैं, जिसकी विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रस्तुति से राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने सराहना व्यक्त की।

 

*कल सूरत महानगरपालिका के विभिन्न विभागों द्वारा *स्वच्छ भारत मिशन* के अंतर्गत की जा रही कार्यवाहियों पर तथा टाउन प्लानिंग विभाग द्वारा **Value Capture Financing – Incremental Contribution** और टाउन डेवलपमेंट विभाग द्वारा **Building Use Permission (BUP)** विषय पर प्रेज़ेंटेशन दिया जाएगा। ऐसी जानकारी सूरत महानगरपालिका जन संपर्क विभाग के द्वारा दी गई

टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ राजेश देसाई कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Related Posts

    स्वर्गीय श्री लोखंडी पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी कि १५० वी जन्म जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने दोनों डिप्टी सीएम के साथ पहुंचे केवड़िया नर्मदा गुजरात

    १३/११/२०२५सूरत गुजरात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ अपने दोनों डिप्टी सी एम श्री केशव प्रसाद मौर्य और श्री बृजेश पाठक जी के साथ 12 नवंबर को गुजरात…

    गुजरात प्रदेश सुरत शहर कांग्रेस कार्यालय को ५० साल से सेवा देने वाले निडर साहसी और निष्ठावान कार्यकर्ता श्री सम्मुख भाई मैसूरिया के निधन पर गुजरात प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री दर्शन भाई ए नायक ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

    १३/११ /२०२५ सूरत गुजरात प्रदेश सुरत शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री दर्शन कुमार ए नायक जी ने कहा कि आज, दिनांक 13 नवम्बर 2025 को, हृदय में गहरी वेदना…

    Leave a Reply