अर्जुन रौतेला आगरा (एत्मादपुर) । जनपद आगरा के ब्लॉक एत्मादपुर की ग्राम पंचायत सवाँई में स्थित आचार्य ताराचंद्र शास्त्री महाविद्यालय में आज 3 नवंबर 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल शक्ति को प्रत्येक शिक्षित युवा तक पहुंचाने वाली ” स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना ” के तहत 135 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण किए गए।

आचार्य ताराचन्द्र शास्त्री महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ. करतार चंद्र शास्त्री ने टैबलेट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य का शुभाशीष देते हुए कहा कि निश्चित रूप से बदलते हुए परिवेश में, आधुनिकता के दौर में, डिजिटल तकनीकी से हम अपना, अपने समाज, अपने शहर, अपने राज्य का नाम विश्व पटल पर ले जा सकते हैं।

आप सभी विद्यार्थी उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित ” स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना” के तहत मिले टैबलेट अथवा स्मार्टफोन का प्रयोग सकारात्मक तरीके से करते हुए पुस्तकों के अध्ययन के साथ, मानवीय गुणों को ग्रहण करते हुए विश्व भर में अपनी प्रतिभा का परिचय लहरा सकते हैं।

आज टेबलेट वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय ग्राम प्रधान सुमित सेन रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा खासतौर से तकनीकी शिक्षा को लेकर के प्रोत्साहित किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में एत्मादपुर के समाजसेवी डीपी सिंह फौजी एवं आगरा कार एसी के मैनेजर हीरा सिंह बघेल रहे।
टैबलेट पाने वाली दामिनी पुत्री महावीर सिंह ने बी.एड. परीक्षा में 82 एवं तान्या गौड पुत्री स्व. दिनेश चन्द्र गौड़ को एत्मादपुर के समाजसेवी डीपी सिंह फौजी ने नगद धनराशि देकर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन की वह कुंजी है जो जंग लगे ताले को खोल सकती है।

टैबलेट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने कहा कि जिस तरह से आचार्य ताराचन्द्र शास्त्री महाविद्यालय ने हमको पढ़ाई के साथ – साथ तकनीकी एवं सामाजिकता की शिक्षा दी है उस पर हम खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगें और उक्त टैबलेट का पूर्णतः प्रयोग शिक्षा के लिए ही करेंगें।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गौरव शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का भारतीय परंपरानुसार टीका लगाकर, पटका पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461
Updated Video




Subscribe to my channel





