*संविधान और कानून से बड़े यू0पी0पुलिस के सिपाही*
कहते है हमारे देश में संविधान और कानून से बड़ा कोई नहीं है।लेकिन आज हापुड़ जिले में यू0पी0 पुलिस में तैनात सिपाही कानून तोड़ता दिखा।जिसे कोई रोक-टोक नही।जहाँ एक तरफ हापुड़ पुलिस हेलमेट नहीं पहनने पर लोगों का ताबड़तोड़ चालान काट रही है, तो वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मी खुद सारे नियम कानून ताक पर रख कर बिना हेलमेट के घूम रहे हैं।क्या इन पुलिसकर्मियों के लिए कोई कानून नही है।क्यों बिना हेलमेट बाइक चला रहे पुलिसकर्मी से भी इसके लिए जुर्माना वसूला गया।
कहा गया यू0पी0पुलिस का आम जनता पर हेलमेट और हाई सेक्योरिटी नंबर प्लेट पर 5,000 का चालान काटने का कानून।गाड़ी न0यू0पी013 के-1546 हीरो हौंडा स्प्लेंडर,हापुड़ में तैनात सिपाही का नाम करण सिंह बताया जा रहा है।करण सिंह लभगभ 10-12 वर्ष से हापुड़ में ही तैनात है और रोजाना बिना हेलमेट के घर से थाने का सफर करता है।
*✍️ रिपोर्ट;-दीपक सागर*





Updated Video