*गढ़मुक्तेश्वर/नानपुर*
*नानपुर के रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आज ग्रुप स्तर पर कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया*
आपको बतादे की जनपद हापुड़ के तहसील गढ़मुक्तेश्वर के मेरठ रॉड स्थित नानपुर के रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आज ग्रुप स्तर पर कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नानपुर, विनायक विद्यापीठ मेरठ, शांतिनिकेतन ग्रुप मोहिउददीनपुर तथा रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मवाना की टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख कॉलेज के प्राचार्य डॉ गंगादास सिंह ने दीप प्रज्वलित करके की, तत्पश्चात सरस्वती वंदना की गई टूर्नामेंट का प्रथम मैच टीम रुद्रा नानपुर व टीम विनायक मेरठ के बीच हुआ जिसमें रुद्रा नानपुर की टीम ने विनायक मेरठ की टीम को 19 के मुकाबले 50 अर्थात 31 पॉइंट से हराकर जीत हासिल की। टूर्नामेंट का फाइनल रुद्रा नानपुर की टीम व शांति निकेतन मोहिद्दीनपुर की टीमों के बीच हुआ जिसमें रुद्रा नानपुर की टीम ने 7 अंकों के मुकाबले 35 पॉइंट से विजय प्राप्त की कॉलेज ग्राउंड में उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं व दर्शकों ने टूर्नामेंट का भरपूर आनंद लिया प्राचार्य डॉ गंगादास सिंह ने रुद्रा नानपुर की टीम को प्रथम पुरस्कार व शांतिनिकेतन मोहिउददीनपुर को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया फिर सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया तथा उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए। बेस्ट रेडर की ट्रॉफी (अभिषेक रुद्रा नानपुर) की टीम को, बेस्ट टीम का एवार्ड रुद्रा मवाना की टीम को दिया गया। तथा बेस्ट डिफेंडर अभिषेक (विनायक मेरठ) टीम ऑफ दा सीरीज रितिक भाटी (रुद्रा नानपुर टीम) को प्रदान की गई। प्राचार्य महोदय ने सभी टीमों के कोचों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया । फाइनल मैच की रेफरशीप गुरमेहर खरे जी ने की। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ गंगादास सिंह ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है और ग्रामीण परिवेश के छात्र- छात्राओं में खेलों के प्रति रुचि उत्पन्न होती है।इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डॉ पवन तोमर, आर आई टी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ जफर वसी, डीन सारिका गर्ग, एकेडमिक डीन अश्वनी मिश्रा, विकास मोहन, रवि कुमार, अंकित चौधरी, मनीष कुमार, सचिन कुमार, राजकुमार वर्मा, अनुज चौहान, रिंकेश कुमार, शैकी त्यागी, शाकिर अली, वसीम अकरम, हरेंद्र सिंह, अंकित कुमार , निखिल राणा, पूनम तेवतिया, मोनिका शर्मा, रुचि शर्मा, इरम राजपूत, कविता रानी, गीता उपाध्याय, अन्य सभी अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद