खरखौदा ब्लॉक में विघालय स्तरीय जल संरक्षण प्रशिक्षण व प्रतियोगिता में बच्चों ने जाना जल का महत्व
मेरठ के खरखोदा ब्लाक में अटल भूजल योजना के अंतर्गत कराई जा रही विघालय स्तरीय प्रशिक्षण व जल निबंध प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत अतराड़ा, रजपुरा,कुड़िकबट्टा, खासपुर और बधोली के विधालयों में स्कूली बच्चों के बीच जल संचयन को लेकर प्रतियोगिता आयोजित करायी गई। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने ना सिर्फ जल की अहमियत को जाना बल्कि उसके बर्बाद होने पर चिंता भी ज़ाहिर की स्कूली बच्चों ने चित्रकला व निबन्ध के माध्यम से दर्शाया के जल ही जीवन का एक मात्र विकल्प है। अतः इसे बर्बाद करना जीवन बर्बाद करने के समान है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अटल भूजल योजना जनपद मेरठ के आईईसी एक्सपर्ट दीपक प्रदेशीय मास्टर ट्रेनर डीआईपी तशरीफ़ अली व टीम लीडर अब्दुल्ला चौहान ने प्रशिक्षण दिया तथा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आये छात्र,छत्राओं को पृस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया ये आयोजन क्षेत्रीय ग्रामीण विकास संस्थान बढौत के दिशा निर्देश पर भूगर्भ जल विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान बाबूलाल नीतू रस्तोगी शहला अंजुम ममता रानी रफत सुल्ताना परवीन रानी नंदकिशोर बीना पूजा यादव रानी शिखा बिश्नोई सतीश कुमार मावी आदि अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा।।
*रिपोर्ट;-गुलजार अली*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद