हापुड़/सिंभावली
*सिंभावली में आज वेट मोड़ पर चौधरी राकेश टिकैत का किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
जनपद हापूड के सिम्भावली वैट मोड़ पर चौधरी राकेश टिकैत राष्ट्रीय प्रवक्ता गाजीपुर बॉर्डर से बाजपुर जाते समय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने वैट मोड पर जोरदार स्वागत किया। किसानों के प्रति जागरूक किया।जिसमे उपस्थित राष्ट्रीय सचिव कुशल पाल आर्य हाजी रहीस प्रधान वेट बबलू चौधरी परवेज चौधरी इमरान डीलर शाहिद चौधरी समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*हापुड़ से दीपक सागर के साथ संदीप कश्यप की खास रिपोर्ट*





Updated Video