
कहार समाज के लोग आज भी अपने अधिकारों से वंचित
आरक्षण के लिए राज्यपाल को सौपेंगे ज्ञापन। मदन वर्मा (कहार)
वाराणसी।
उत्तर प्रदेश के चुनार शहर के रहने वाले मदन वर्मा (कहार) जो लगभग 15 वर्ष की उम्र से ही अपने समाज के वंचित शोषित लोगो के अधिकारों के लिए काम करते आ रहे हैं। मदन वर्मा (कहार) कहार जाति के हैं। और चुनार शहर से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व बूत अध्यक्ष पद के बाद वर्तमान समय में सहसंयोजक पद पर नियुक्त हैं। मदन कहार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह एक ऐसे जाति और समाज से हैं जहां पर गरीबी बहुत ज्यादा है। जिसके चलते लोगो मे शिक्षा का अभाव है। शिक्षा का अभाव होने के कारण हमारी जाति बिरादरी के लोग अपना और अपने परिवार का विकास नहीं कर पा रहे हैं। अपने अधिकारों की जानकारी ना होने कारण अपने हक अधिकारों की लड़ाई भी नहीं लड़ पा रहे हैं। और शासना आदेशा अनुसार मिली सुविधाओं और अधिकारों से आज भी वंचित है। हमारी जाति के लोगों को जो अधिकार व सम्मान समाज मे मिलना चाहिए, वह पूर्ण रुप से नहीं मिल पा रहा है। मदन एक युवा वर्ग के नेता हैं और कम उम्र से ही सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते आ रहे हैं। मदन ने यह भी कहा कि अपने समाज के विकास व उत्थान के लिए हम लोगों ने रणनीति तैयार कर ली है। मुख्य रूप से सबसे पहले शिक्षा और रोजगार से समाज के लोगों को जोड़ना है। जिसके उपरांत हम कहार समाज के एक सामाजिक संगठन के माध्यम से राज्यपाल से मिलकर आरक्षण संबंधित और अपनी समस्याओं से अवगत कराकर ज्ञापन सौंपने का कार्य करेंगे।





Updated Video