जनपद हापुड़
*जनपद हापुड़ मे अहेरिया समाज के लोगों ने रामलीला मैदान से कार्यालय अपर जिला अधिकारी (हापुड़) तक रैली का आयोजन किया*
1950 बिना किसी शासनादेश के समाज के सूची से बाहर कर दिया गया इस समय की मांग है। कि अहेरिया समाज को उसके अधिकारी दो
अहेरिया समाज के लोगों ने बताया कि सन 1950 को उत्तर प्रदेश की शासनदेश के समाज की सूची से बाहर कर दिया गया किंतु अहेरिया को अज्ञात कारणों से आज तक सूचीवृद्ध नहीं किया गया है। अहेरिया समाज तभी से हर स्तर पर अपनी आवाज उठा रहा है।किंतु कोई शासन प्रशासन व सरकार नहीं सुनती। यहां तक कि अहेरिया समाज सामान्य में है। या आरक्षित में यह स्थिति भी अभी तक स्पष्ट नहीं की है। जिस कारण से अहेरियाओ के बच्चों को पढ़ने लिखने के बाद भी कोई भविष्य नहीं है।आज से यह दवा-कुचला, गरीब, अशिक्षित, भूमिहीन, उपेक्षित समाज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। हिंदुत्व के नाम पर वर्तमान सरकार से हमें बड़ी आशा थी किंतु आज हम निराश और भगवान के भरोसे हैं व सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए अहेरिया समाज के लोगों ने कितनी बार अपनी आवाज उठाई लेकिन उसका कोई निष्कर्ष अभी तक नहीं निकल पाया है। अहेरिया समाज के दुखी लोगों की आवाज शासन/प्रशासन भी नही सुनता।क्योंकि शासन प्रशासन में हमारा कोई प्रतिनिधित्व ही नहीं हैजो इस बात को कह सके। अहेरिया समाज के लोगों के निम्न कार्य जैसे अहेरिया समाज के लोगों ने पहले भी तहसील दिवस का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया अपनी मांगे पूरी करने के लिए नारे भी लगाए 70 साल से वंचित अहेरिया समाज करे पुकार दो हमारे अधिकार, जिसमें समस्त अहेरिया समाज के लोग मौजूद रहे।
*हापुड़ से दीपक सागर के साथ संदीप कुमार की खास रिपोर्ट*
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद