हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
*जनपद हापुड़ में भारत सरकार की नामामि गंगे जैविक खेती योजना अन्तर्गत,जैविक कार्यशाला कृषि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग एवं मेला व प्रदर्शनी का आयोजन कार्यक्रम किया गया*
आज दिनाँक 16दिसंबर दिन गुरुवार को विकासखंड गढ़ मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ में भारत सरकार की नामामि गंगे जैविक खेती योजना अन्तर्गत,जैविक कार्यशाला का आयोजन कार्यक्रम स्थल,राजकीय बीज भंडार अल्लाबक्स पुर चेतना विकास स्वराज्य ट्रस्ट द्वारा कृषि विभाग हापुड के सौजन्य से किया गया। किसानों की आय,फसल इत्यादि को दो गुना करने के उद्देश्य से मा0 प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित *National conclave on natural farming* कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना।आदरणीय मोदी जी के संबोधन के पश्चात सभी किसान भाइयों को जैविक खेती करने को प्रेरित किया। जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम कॉन्फ्रेंस ऑफ़ नेचुरल फार्मिंग की लाइव स्ट्रीमिंग किसानों को दिखाई गई। जैविक खेती करने वाले प्रगतिशील किसानों को जिला कृषि अधिकारी हापुड ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने जैविक खेती पर अपने विचार व्यक्त किए।
जीवमृत से जब हो उपचार फसलों में तब खिले बाहर।
खेती में कीड़ों का होवे अधिक प्रकोप नीमा निमास्त्र, ब्रह्मास्त्र का कर लो तभी प्रयोग।
खेती लागत से नहीं समझ से करें। जैसे नारे भी लगाए।
जिसमे उपस्थित (जिला कृषि अधिकारी हापुड़) मनोज कुमार (उप कृषि निदेशक) डा० वी बी०द्विवेदी (जैविक प्रगतिशील कृषक) श्रीपाल सिंह भरत भूषण शर्मा, नितिन शर्मा, सतीश शर्मा,संजीव भारद्वाज,उमेश चंद,गौरव कुमार,रविन्द्र माहुर,संदीप त्यागी,अनुज त्यागी सहित अन्य विभागीय अधिकारी और सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।
*हापुड़ से दीपक सागर के साथ संदीप कुमार की खास रिपोर्ट*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद