Breaking News:मुस्लिम सेवा संघ सूरत द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजनअफलातून आगरा फाउंडेशन इस बार भी एक पहल के साथ फादर्स डे पर करेगा सर्वश्रेष्ठ पिताओं को नमनहुस्न की मल्लिका अपने यार भांजे के साथ फरारसुरत शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री कल्पेश भाई बारोट द्वारा अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित कियाशालिनी सिंह पटेल ने राष्ट्रपति को भेजा पत्र, कहा — “AI171 हादसा महज तकनीकी नहीं, हो सीबीआई से जांच”छोटी उम्र में अनाथ हुए भालू के बच्चे को वाइल्डलाइफ एसओएस के संरक्षण केंद्र में मिला नया जीवन सी ए आई टी टैक्सटाइल एंड गारमेंट्स कमेटी ने बी आई एस/ ओ टी आर / क्वि सी ओ/ में 1 साल की मोहलत के लिए भारत सरकार का आभार जताया श्री चंपालाल बोधरा राष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए आई टीतारीख 12 को अहमदाबाद इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर हुए विमान क्रैश मैं अपनी जान गवाने वाले मृतको को सूरत शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गईदिव्यांगजनों पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ जदयू का ज्ञापन, कहा– ‘‘अब चुप नहीं बैठेगा दिव्यांग समाज’’मासूम की मौत पर सड़कों पर उतरी जेडीयू: शालिनी सिंह पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, फाँसी व न्याय की माँगआगरा के सर्राफा बाजार मे सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 2 लोगों की मरने की आशंकागुजरात के अहमदाबाद मे प्लेन क्रैश,लन्दन जा रहा था एयर इंडिया का विमान, 242लोग थे सवार 133 के मरने की पुष्टि हुई।ब्रेकिंग न्यूज़ गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भर रहे एयर इंडिया की फ्लाइट हुई क्रॉस फ्लाइट में 242 लोगों की सफर करने की जानकारी मिल रही हैराज्यसभा सांसद नवीन जैन और उत्तर प्रदेश लघु उद्योग विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल की घोषणागुजरात प्रदेश सूरत शहर के उमरवाड़ा विस्तार के भूतपूर्व नगर सेवक एवं गरीबों के मसीहा श्री असलम भाई साइकिल वाला के अथक प्रयास से गरीब स्कूली बच्चों को अन्य स्कूल मुहैया कराया गयाग्लैमर लाइव फिल्म्स के मेकअप वर्कशॉप का हुआ शानदार समापन| अवॉर्ड्स और सर्टिफिकेट दिए गए |सी ए आई टी ने एस जी सी सी आई के नव नियुक्त पदाधिकारीओ को दी हार्दिक शुभकामनाएंगुजरात के सूरत शहर भेस्तान गांव के चार रास्ते पर श्री हनुमान मंदिर की अशोभनीय घटनाफतेहपुर सीकरी।(लड्डू)हवेली वाले हनुमानजी मंदिर की सड़क निर्माण का किया शिलान्यास – विधायक चौधरी बाबूलाल..बकरी ईद के दूसरे दिन भी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग सक्रिय किया अहम बैठक का आयोजनकिरावली।बक़रीद पर ईदगाह और मस्जिदों में अदा की गई नमाज, भाईचारे की मिसाल कायम..पारंपरिक कपड़ा बाजार पर ई कॉमर्स ब्रान्डस का गहराता संकट श्री चंपालाल बोधरा राष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए आई टी के द्वारा माननीय वाणिज्य एवं उद्योग केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल जी के नाम पत्रजी आई सी अब यदि गुजरात वासी गुड गवर्नेंस के लाभार्थी बने तो सूचना आयुक्त का धन्यवाद श्री दीपक भाई पटेल सेवा निवृत्ति शिक्षक सूचना का अधिकार अधिनियम समर्थककिरावली।नगर पंचायत किरावली में विश्व पर्यावरण दिवस पर शपथ ग्रहण एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित…हिन्दू युवा वाहिनी गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ टीम ने बनाया योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन।सूरत महानगरपालिका द्वारा पवित्र बकरी ईद पर्व पर शांति स्वच्छता और सांप्रदायिक सौहर्द के साथ मनाए जाने पर विशेष पहलसुरत शहर के पास उत्रान रेलवे स्टेशन यात्रियों की समस्याओं को लेकर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आवेदन पत्र दिया गयाराहगीरों की सूचना पर घायल गौवंश को बजरंग दल के आर. के. इंदौलिया ने पहुँचाया अपना घरआगरा उत्तर प्रदेश:– खंदौली में युवक की हत्या कर पेड़ पर लटकायागुजरात प्रदेश सूरत शहर के पांडेसरा पुलिस स्टेशन विस्तार में चल रहे देह व्यापार में लिप्त 6 महिला सात पुरुष को पांडेसरा पुलिस स्टेशन के आला अधिकारियों ने किया गिरफ्तार31 मई देवी अहिल्या बाई सम्मेलन आयोजित हुआ व महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कई शहरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी ने कहागुजरात प्रदेश के सूरत शहर के सलाबत पुरा पुलिस स्टेशन पर आने वाले बकरी ईद त्योहार को मद्दे नजर में रखते हुए आज शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गयासूरत शहर कांग्रेस कमेटी संगठन सुजन अभियान कुछ बदलाव को लेकर सूरत शहर कांग्रेस कार्यालय पर मीटिंग का हुआ आयोजनउपराष्ट्रपति मुख्यमंत्री योगी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में होंगे शामिलआगरा में महिला की हत्या से सनसनी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गयापानी में मस्ती करते हुए दिखाई दिया बाघ और हाथियों का झुंडरहनकलां के ‘रेनीवेल’ प्रोजेक्ट से यमुना नदी के बहाव पर मांगी जानकारी दो करोड़ घन लीटर की क्षमता वाले पांच रेनीवेल बनेंगेमहाराणा प्रताप का बोर्ड तोड़ने पर क्षत्रिय समाज में आक्रोश अराजकतत्वों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिशगुजरात प्रदेश के सूरत शहर में एक लुटेरी दुल्हन का मामला आठवां पुलिस स्टेशन विस्तारकानपुर में पशु-तस्करों ने ट्रक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या की, पुलिस पर मामले को दबाने का लगा आरोपसीतापुर में पानी की टंकी गिरने के मामले में एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों को निलंबित और बर्खास्तबस पलटने से जौनपुर में चार लोगों की मौत हादसे में 15 से अधिक यात्री घायल हुए तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर लखऊवां के पास पलटीपुण्य श्लोक माता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी स्मृति महिला सम्मेलन हुआ आयोजितराष्ट्रीय अध्यक्ष टैक्सटाइल एंड गारमेंट्स समिति श्री चंपालाल बोधरा ने श्री पीयूष गोयल जी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिखकर उद्योगो की समस्या के विषय में जानकारी दीताजमहल पर एंटी ड्रोन सिस्टम की हुई मॉक ड्रिल30 मई हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सभी पत्रकार मित्रों को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं*बेटियों की शिक्षा ही निकलेगा उनकी आत्मनिर्भरता का रास्तागुजरात प्रदेश सूरत शहर के उधना रोड नंबर 1 श्री शनि देव महाराज के मंदिर पर जन्म महोत्सव का कार्यक्रमप्राइवेट हॉस्पिटल पर परिजनों का हंगामा महिला का गलत ऑपरेशन करने का आरोपथानाध्यक्ष डौकी योगेश कुमार सिंघम के रॉल में आये नजर आठ दिन में दो बार बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़आगरा ब्रेकिंग…. 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तारलखनऊ ऑपरेशन क्लीन…यूपी के 12 जिलों में पुलिस और बदमाशों के बीच हुईआगरा पनवारी कांड में 36 अभियुक्तों को माना दोषी 1990 से sc st कोर्ट में चल रही थी सुनबाई 34 वर्ष चली सुनबाईजमीन दिलाने के नाम पर दलालों ने की लाखों रुपए की ठगी , एत्मादपुर थाने में दिया शिकायत पत्र, पुलिस जांच पड़ताल में जुटीपत्नी का प्रेम प्रसंग, पति ने पंचायत बुलाकर करा दी शादीभारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री जवाहरलाल नेहरू जी के पुण्यतिथि पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी एवं सूरत शहर कांग्रेस सेवा दल द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गयातेज रफ्तार कार की टक्कर से वृद्ध की मौतमुरादाबाद:-सोने की तस्करी में बड़ा खुलासा, पेट में ले जा रहे थे कैप्सूलखुलेआम महिला को Kiss करने वाला सुहैल गिरफ्तार कान पकड़कर लंगड़ाते हुए सुहैल बोला- ‘सर गलती हो गई, अब दोबारा नहीं होगीमामूली विवाद में युवक ने की नरभक्षियों जैसी हरकतअतिक्रमण हटाओ अभियान, पक्षपात के आरोपों मेंआगरा रामजीलाल सुमन के आवास पहुंचा भारी पुलिस बल सपा राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन को पुलिस ने किया हाउस अरेस्टसुरत शहर कांग्रेस कमेटी ने आज रेल मंत्री को संबोधित करते हुए एक आवेदन पत्र वेस्टर्न रेलवे के ए आर एम को विविध समस्याओं से अवगत करायाआगरा पहुंचे नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजादप्रधानमंत्री मोदी की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर नोडल अधिकारी प्रदेश के 75 जिलों में भेजे गए हैं। नोडल अधिकारियोंमातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म जयंती भव्य रूप से मनाने को लेकर जन जन तक पहुंच रहे मंत्री बघेलमॉडल कोलबै फैशन फेस्टिवल – 2025″ का भव्य आयोजन सम्पन्न, डॉ. यामिनी मल्होत्रा की उपस्थिति बनी आकर्षण का केंद्ररिवाज संस्था व परिश्रम एकेडमी द्वारा हाउस वाइफ बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य आयोजनपहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सरकार द्वारा हर शहर हर गली हर मोहल्ले में तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रही है इसी कड़ी में आज गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआटी यन न्यूज चैनल 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से गुजरात हेड राजेंद्र तिवारी का विचार अगर आप सहमत हैं तो करेंआगरा में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निरंतर उठाए जा रहे प्रभावी कदमसरकार नर्सिंग होम की छत पर अंबेडकर टाइल्स प्रकरण, पुलिस आयुक्त ने लिया संज्ञान, जांच टीम गठितआगरा कलेक्टरेट परिसर में संकल्प जल सेवा का शुभारंभसी ए ई टी ने कपड़ा व्यापारियों के सुरक्षा हेतु राष्ट्रीय व्यापार सुरक्षा नीति कि मांग उठाई श्री चंपालाल बोधरागैंग रेप के आरोपी आदित्य उपाध्याय को कोर्ट में पेश करने ले जा रही पुलिस को सूरत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रोक कर विरोध प्रदर्शन कियाभव्य समारोह स्थल जीआईसी मैदान पर भूमि पूजन कार्यक्रम रविवार दिनांक 25 मई 25 को :– केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेलअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेश के बाद गुजरात प्रदेश महिला कांग्रेस संगठन सूचन पर विशेष ध्यान देते हुए संगठन को मजबूत करने में जुटी महिलाएंगुजरात प्रदेश के सूरत जिला के पलसाना गाव में आयोजित हुआ आज संगठन सूचना अभियान गुजरात प्रदेश की महिला आगेवानो ने लिया हिस्साश्री श्याम आस्था परिवार, किरावली में संगठन मंत्री पद की जिम्मेदारी यदुवीर सिंह सोलंकी को सौंपी गईलोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जन्मोत्सव पर भाजपा महानगर की टीम की संगोष्ठी हुईपटवारी साहब तो रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गएतेज आंधी के बीच भीषण आग ने मचाया तांडव, 100 से अधिक घर चपेट मेंआगरा पुलिस का सराहनीय कार्य सर्विलांस टीम ने खोए हुए मोबाइल को लोगों तक वापस पहुंचायाकरणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप उर्फ वीरू सिंह पहुंचे आगरा राजस्थान के एमपी हनुमान बेनीवाल को लेकर दिया बयानरूनकता ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को समर्पित—‘तिरंगा शौर्य यात्रा’ का भव्य आयोजन सड़क वाली माता मंदिर से हुआमथुरा में बड़ी कार्रवाई 2500 लीटर सिंथेटिक दूध पकड़ा धौलपुर से राया जा रहा था भरा हुआ टैंकरआगरा आपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान ने आठ और नौ मई को जिस तुर्किये कंपनी के ड्रोनों से हमला किया थाआगरा पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तारभारत के पूर्व युवा प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी और सूरत शहर कांग्रेस सेवा दल द्वारा नेताजी को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कियाभारत-बांग्लादेश व्यापार प्रतिबंध से भारतीय m s m e क्षेत्र को मिलेगा बड़ा लाभ श्री चंपालाल बोध राआगरा के समाजसेवी दंपत्ति ने जापान में जाना लम्बी आयु का राजफेल होने पर छात्र ने छोड़ा घर परिजन परेशान लगा रहे है पुलिस के चक्करपुलिस ने मानव शर्मा केस में 500 पेज की चार्जशीट पेश की चार्जशीट में निकिता के एक्स-बॉयफ्रेंड्स के बयान शामिल हैंग्रेटर नोएडा की श्री राधा स्काई गार्डन में पीने के पानी में कीड़े मिलने के बाद हंगामाश्री श्याम आस्था परिवार की ओर से रक्दान कर देश के जवानो को दी श्रद्धांजलिजोश जोश में निकल गई हेकड़ी… तिरंगा यात्रा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे मुकदमा दर्ज…भारतीय किसान यूनियन (अटल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी पर हुआ मुकद्दमा दर्जएत्मादपुर में मौत का नंगा नाच, रहस्यमयी मौत का मंजर: ग्रामीण क्षेत्र में मवेशियों की अचानक हो रही मौत से किसान परेशानमिस्टर, मिस,मिसेस & किड्स आगरा के ऑडिशन में लगा मॉडल्स का मेलाभारतीय किसान यूनियन स्वतंत्र के पदाधिकारियों ने सुनी बिजली, पानी की जन समस्याएं और दिया निस्तारण का आश्वासन
Mon. Jun 16th, 2025
TN NEWS 24 एक ऐसा न्यूज़ चैनल है जिसकी कोशिश हर ख़बर या घटना की जानकारी पूरी सत्यता के साथ और जल्द से जल्द आप तक पहुँचाने की है। TN NEWS 24 की शुरुआत 14 नवम्बर 2012 से हुई है। TN NEWS 24 आपको नेट के जरिये देश-दुनिया, क्राइम, राजनीति, लाइफस्टाइल और मनोरंजन आदि से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध करायेगा। साथ ही किसी घटना पर प्रतिक्रिया देने या आपकी आवाज़ बुलंद करने के लिए TN NEWS 24 एक साझा मंच भी प्रदान करता है।
Welcome To TN News24
Important Links
Breaking News:मुस्लिम सेवा संघ सूरत द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजनअफलातून आगरा फाउंडेशन इस बार भी एक पहल के साथ फादर्स डे पर करेगा सर्वश्रेष्ठ पिताओं को नमनहुस्न की मल्लिका अपने यार भांजे के साथ फरारसुरत शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री कल्पेश भाई बारोट द्वारा अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित कियाशालिनी सिंह पटेल ने राष्ट्रपति को भेजा पत्र, कहा — “AI171 हादसा महज तकनीकी नहीं, हो सीबीआई से जांच”छोटी उम्र में अनाथ हुए भालू के बच्चे को वाइल्डलाइफ एसओएस के संरक्षण केंद्र में मिला नया जीवन सी ए आई टी टैक्सटाइल एंड गारमेंट्स कमेटी ने बी आई एस/ ओ टी आर / क्वि सी ओ/ में 1 साल की मोहलत के लिए भारत सरकार का आभार जताया श्री चंपालाल बोधरा राष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए आई टीतारीख 12 को अहमदाबाद इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर हुए विमान क्रैश मैं अपनी जान गवाने वाले मृतको को सूरत शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गईदिव्यांगजनों पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ जदयू का ज्ञापन, कहा– ‘‘अब चुप नहीं बैठेगा दिव्यांग समाज’’मासूम की मौत पर सड़कों पर उतरी जेडीयू: शालिनी सिंह पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, फाँसी व न्याय की माँगआगरा के सर्राफा बाजार मे सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 2 लोगों की मरने की आशंकागुजरात के अहमदाबाद मे प्लेन क्रैश,लन्दन जा रहा था एयर इंडिया का विमान, 242लोग थे सवार 133 के मरने की पुष्टि हुई।ब्रेकिंग न्यूज़ गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भर रहे एयर इंडिया की फ्लाइट हुई क्रॉस फ्लाइट में 242 लोगों की सफर करने की जानकारी मिल रही हैराज्यसभा सांसद नवीन जैन और उत्तर प्रदेश लघु उद्योग विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल की घोषणागुजरात प्रदेश सूरत शहर के उमरवाड़ा विस्तार के भूतपूर्व नगर सेवक एवं गरीबों के मसीहा श्री असलम भाई साइकिल वाला के अथक प्रयास से गरीब स्कूली बच्चों को अन्य स्कूल मुहैया कराया गयाग्लैमर लाइव फिल्म्स के मेकअप वर्कशॉप का हुआ शानदार समापन| अवॉर्ड्स और सर्टिफिकेट दिए गए |सी ए आई टी ने एस जी सी सी आई के नव नियुक्त पदाधिकारीओ को दी हार्दिक शुभकामनाएंगुजरात के सूरत शहर भेस्तान गांव के चार रास्ते पर श्री हनुमान मंदिर की अशोभनीय घटनाफतेहपुर सीकरी।(लड्डू)हवेली वाले हनुमानजी मंदिर की सड़क निर्माण का किया शिलान्यास – विधायक चौधरी बाबूलाल..बकरी ईद के दूसरे दिन भी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग सक्रिय किया अहम बैठक का आयोजनकिरावली।बक़रीद पर ईदगाह और मस्जिदों में अदा की गई नमाज, भाईचारे की मिसाल कायम..पारंपरिक कपड़ा बाजार पर ई कॉमर्स ब्रान्डस का गहराता संकट श्री चंपालाल बोधरा राष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए आई टी के द्वारा माननीय वाणिज्य एवं उद्योग केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल जी के नाम पत्रजी आई सी अब यदि गुजरात वासी गुड गवर्नेंस के लाभार्थी बने तो सूचना आयुक्त का धन्यवाद श्री दीपक भाई पटेल सेवा निवृत्ति शिक्षक सूचना का अधिकार अधिनियम समर्थककिरावली।नगर पंचायत किरावली में विश्व पर्यावरण दिवस पर शपथ ग्रहण एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित…हिन्दू युवा वाहिनी गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ टीम ने बनाया योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन।सूरत महानगरपालिका द्वारा पवित्र बकरी ईद पर्व पर शांति स्वच्छता और सांप्रदायिक सौहर्द के साथ मनाए जाने पर विशेष पहलसुरत शहर के पास उत्रान रेलवे स्टेशन यात्रियों की समस्याओं को लेकर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आवेदन पत्र दिया गयाराहगीरों की सूचना पर घायल गौवंश को बजरंग दल के आर. के. इंदौलिया ने पहुँचाया अपना घरआगरा उत्तर प्रदेश:– खंदौली में युवक की हत्या कर पेड़ पर लटकायागुजरात प्रदेश सूरत शहर के पांडेसरा पुलिस स्टेशन विस्तार में चल रहे देह व्यापार में लिप्त 6 महिला सात पुरुष को पांडेसरा पुलिस स्टेशन के आला अधिकारियों ने किया गिरफ्तार31 मई देवी अहिल्या बाई सम्मेलन आयोजित हुआ व महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कई शहरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी ने कहागुजरात प्रदेश के सूरत शहर के सलाबत पुरा पुलिस स्टेशन पर आने वाले बकरी ईद त्योहार को मद्दे नजर में रखते हुए आज शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गयासूरत शहर कांग्रेस कमेटी संगठन सुजन अभियान कुछ बदलाव को लेकर सूरत शहर कांग्रेस कार्यालय पर मीटिंग का हुआ आयोजनउपराष्ट्रपति मुख्यमंत्री योगी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में होंगे शामिलआगरा में महिला की हत्या से सनसनी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गयापानी में मस्ती करते हुए दिखाई दिया बाघ और हाथियों का झुंडरहनकलां के ‘रेनीवेल’ प्रोजेक्ट से यमुना नदी के बहाव पर मांगी जानकारी दो करोड़ घन लीटर की क्षमता वाले पांच रेनीवेल बनेंगेमहाराणा प्रताप का बोर्ड तोड़ने पर क्षत्रिय समाज में आक्रोश अराजकतत्वों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिशगुजरात प्रदेश के सूरत शहर में एक लुटेरी दुल्हन का मामला आठवां पुलिस स्टेशन विस्तारकानपुर में पशु-तस्करों ने ट्रक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या की, पुलिस पर मामले को दबाने का लगा आरोपसीतापुर में पानी की टंकी गिरने के मामले में एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों को निलंबित और बर्खास्तबस पलटने से जौनपुर में चार लोगों की मौत हादसे में 15 से अधिक यात्री घायल हुए तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर लखऊवां के पास पलटीपुण्य श्लोक माता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी स्मृति महिला सम्मेलन हुआ आयोजितराष्ट्रीय अध्यक्ष टैक्सटाइल एंड गारमेंट्स समिति श्री चंपालाल बोधरा ने श्री पीयूष गोयल जी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिखकर उद्योगो की समस्या के विषय में जानकारी दीताजमहल पर एंटी ड्रोन सिस्टम की हुई मॉक ड्रिल30 मई हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सभी पत्रकार मित्रों को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं*बेटियों की शिक्षा ही निकलेगा उनकी आत्मनिर्भरता का रास्तागुजरात प्रदेश सूरत शहर के उधना रोड नंबर 1 श्री शनि देव महाराज के मंदिर पर जन्म महोत्सव का कार्यक्रमप्राइवेट हॉस्पिटल पर परिजनों का हंगामा महिला का गलत ऑपरेशन करने का आरोपथानाध्यक्ष डौकी योगेश कुमार सिंघम के रॉल में आये नजर आठ दिन में दो बार बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़आगरा ब्रेकिंग…. 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तारलखनऊ ऑपरेशन क्लीन…यूपी के 12 जिलों में पुलिस और बदमाशों के बीच हुईआगरा पनवारी कांड में 36 अभियुक्तों को माना दोषी 1990 से sc st कोर्ट में चल रही थी सुनबाई 34 वर्ष चली सुनबाईजमीन दिलाने के नाम पर दलालों ने की लाखों रुपए की ठगी , एत्मादपुर थाने में दिया शिकायत पत्र, पुलिस जांच पड़ताल में जुटीपत्नी का प्रेम प्रसंग, पति ने पंचायत बुलाकर करा दी शादीभारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री जवाहरलाल नेहरू जी के पुण्यतिथि पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी एवं सूरत शहर कांग्रेस सेवा दल द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गयातेज रफ्तार कार की टक्कर से वृद्ध की मौतमुरादाबाद:-सोने की तस्करी में बड़ा खुलासा, पेट में ले जा रहे थे कैप्सूलखुलेआम महिला को Kiss करने वाला सुहैल गिरफ्तार कान पकड़कर लंगड़ाते हुए सुहैल बोला- ‘सर गलती हो गई, अब दोबारा नहीं होगीमामूली विवाद में युवक ने की नरभक्षियों जैसी हरकतअतिक्रमण हटाओ अभियान, पक्षपात के आरोपों मेंआगरा रामजीलाल सुमन के आवास पहुंचा भारी पुलिस बल सपा राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन को पुलिस ने किया हाउस अरेस्टसुरत शहर कांग्रेस कमेटी ने आज रेल मंत्री को संबोधित करते हुए एक आवेदन पत्र वेस्टर्न रेलवे के ए आर एम को विविध समस्याओं से अवगत करायाआगरा पहुंचे नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजादप्रधानमंत्री मोदी की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर नोडल अधिकारी प्रदेश के 75 जिलों में भेजे गए हैं। नोडल अधिकारियोंमातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म जयंती भव्य रूप से मनाने को लेकर जन जन तक पहुंच रहे मंत्री बघेलमॉडल कोलबै फैशन फेस्टिवल – 2025″ का भव्य आयोजन सम्पन्न, डॉ. यामिनी मल्होत्रा की उपस्थिति बनी आकर्षण का केंद्ररिवाज संस्था व परिश्रम एकेडमी द्वारा हाउस वाइफ बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य आयोजनपहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सरकार द्वारा हर शहर हर गली हर मोहल्ले में तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रही है इसी कड़ी में आज गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआटी यन न्यूज चैनल 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से गुजरात हेड राजेंद्र तिवारी का विचार अगर आप सहमत हैं तो करेंआगरा में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निरंतर उठाए जा रहे प्रभावी कदमसरकार नर्सिंग होम की छत पर अंबेडकर टाइल्स प्रकरण, पुलिस आयुक्त ने लिया संज्ञान, जांच टीम गठितआगरा कलेक्टरेट परिसर में संकल्प जल सेवा का शुभारंभसी ए ई टी ने कपड़ा व्यापारियों के सुरक्षा हेतु राष्ट्रीय व्यापार सुरक्षा नीति कि मांग उठाई श्री चंपालाल बोधरागैंग रेप के आरोपी आदित्य उपाध्याय को कोर्ट में पेश करने ले जा रही पुलिस को सूरत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रोक कर विरोध प्रदर्शन कियाभव्य समारोह स्थल जीआईसी मैदान पर भूमि पूजन कार्यक्रम रविवार दिनांक 25 मई 25 को :– केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेलअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेश के बाद गुजरात प्रदेश महिला कांग्रेस संगठन सूचन पर विशेष ध्यान देते हुए संगठन को मजबूत करने में जुटी महिलाएंगुजरात प्रदेश के सूरत जिला के पलसाना गाव में आयोजित हुआ आज संगठन सूचना अभियान गुजरात प्रदेश की महिला आगेवानो ने लिया हिस्साश्री श्याम आस्था परिवार, किरावली में संगठन मंत्री पद की जिम्मेदारी यदुवीर सिंह सोलंकी को सौंपी गईलोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जन्मोत्सव पर भाजपा महानगर की टीम की संगोष्ठी हुईपटवारी साहब तो रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गएतेज आंधी के बीच भीषण आग ने मचाया तांडव, 100 से अधिक घर चपेट मेंआगरा पुलिस का सराहनीय कार्य सर्विलांस टीम ने खोए हुए मोबाइल को लोगों तक वापस पहुंचायाकरणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप उर्फ वीरू सिंह पहुंचे आगरा राजस्थान के एमपी हनुमान बेनीवाल को लेकर दिया बयानरूनकता ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को समर्पित—‘तिरंगा शौर्य यात्रा’ का भव्य आयोजन सड़क वाली माता मंदिर से हुआमथुरा में बड़ी कार्रवाई 2500 लीटर सिंथेटिक दूध पकड़ा धौलपुर से राया जा रहा था भरा हुआ टैंकरआगरा आपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान ने आठ और नौ मई को जिस तुर्किये कंपनी के ड्रोनों से हमला किया थाआगरा पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तारभारत के पूर्व युवा प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी और सूरत शहर कांग्रेस सेवा दल द्वारा नेताजी को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कियाभारत-बांग्लादेश व्यापार प्रतिबंध से भारतीय m s m e क्षेत्र को मिलेगा बड़ा लाभ श्री चंपालाल बोध राआगरा के समाजसेवी दंपत्ति ने जापान में जाना लम्बी आयु का राजफेल होने पर छात्र ने छोड़ा घर परिजन परेशान लगा रहे है पुलिस के चक्करपुलिस ने मानव शर्मा केस में 500 पेज की चार्जशीट पेश की चार्जशीट में निकिता के एक्स-बॉयफ्रेंड्स के बयान शामिल हैंग्रेटर नोएडा की श्री राधा स्काई गार्डन में पीने के पानी में कीड़े मिलने के बाद हंगामाश्री श्याम आस्था परिवार की ओर से रक्दान कर देश के जवानो को दी श्रद्धांजलिजोश जोश में निकल गई हेकड़ी… तिरंगा यात्रा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे मुकदमा दर्ज…भारतीय किसान यूनियन (अटल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी पर हुआ मुकद्दमा दर्जएत्मादपुर में मौत का नंगा नाच, रहस्यमयी मौत का मंजर: ग्रामीण क्षेत्र में मवेशियों की अचानक हो रही मौत से किसान परेशानमिस्टर, मिस,मिसेस & किड्स आगरा के ऑडिशन में लगा मॉडल्स का मेलाभारतीय किसान यूनियन स्वतंत्र के पदाधिकारियों ने सुनी बिजली, पानी की जन समस्याएं और दिया निस्तारण का आश्वासन
Mon. Jun 16th, 2025
TN NEWS 24 एक ऐसा न्यूज़ चैनल है जिसकी कोशिश हर ख़बर या घटना की जानकारी पूरी सत्यता के साथ और जल्द से जल्द आप तक पहुँचाने की है। TN NEWS 24 की शुरुआत 14 नवम्बर 2012 से हुई है। TN NEWS 24 आपको नेट के जरिये देश-दुनिया, क्राइम, राजनीति, लाइफस्टाइल और मनोरंजन आदि से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध करायेगा। साथ ही किसी घटना पर प्रतिक्रिया देने या आपकी आवाज़ बुलंद करने के लिए TN NEWS 24 एक साझा मंच भी प्रदान करता है।
शरीर के लिए बेहद खतरनाक है लहसुन का ऐसा इस्तेमाल, जानें कितनी मात्रा में खाना है सही?
लहसुन में कई औषधीय गुण है, जो शरीर को स्वस्थ बनाते हैं. लेकिन लहसुन का ज्यादा इस्तेमाल शरीर को ज्यादा हेल्दी नहीं बनाता. बल्कि यह आपके शरीर को नुकसान पहुंचाने लगता है. जो लोग फायदा प्राप्त करने के लिए लहसुन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने लगते हैं, उन्हें कई शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आइए, ज्यादा लहसुन खाने के नुकसान (disadvantages of garlic) के बारे में जानते हैं. साथ में जानेंगे कि एक दिन में कितनी मात्रा में लहसुन खाना सही होता है?
एडिटर इन चीफ़ प्रेम चौहान
हम प्रत्येक जनमानस एवं भारतीय संविधान की गरिमा को ध्यान में रखते हुए काम करतें हैं।
जो समाचार पत्र, मैगज़ीन, वेबसाइट या अन्य मीडिया संगठन में सामग्री की गुणवत्ता, दिशा और नीति का निर्धारण करतें हैं। समाचार रिपोर्टों की सटीकता, निष्पक्षता और समयबद्धता सुनिश्चित करते हैं । हम अपनी टीम, वेब पोर्टल या चैनल के सम्पादकीय विभाग का नेतृत्व करते हैं, रणनीतिक दिशा तय करते हैं, और किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर संगठन की आवाज़ बनते हैं। इसके अलावा, हम नए विचारों, शैलियों और रिपोर्टिंग मानकों को बढ़ावा देते हुए संगठन के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हैं।