बहराइच।
शहर के नगर पालिका मैदान मे आज आयोजित हुआ कांग्रेस पार्टी का सदर प्रतिज्ञा सम्मेलन।
इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने पीएम और सीएम को खुला चैलेंज करते हुए कहा कि यह लोग धार्मिक जानकारी के मामले मे उनके सामने एक मिनट भी टिक नही सकते।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास हिन्दू-मुसलमान और मन्दिर-मस्जिद के अलावा कुछ भी नही है।
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश कांग्रेस और राहुल व प्रियंका ही चला सकती है।
उन्होंने बहन जी के बारे मे कहा कि उनको जितना वो जानते हैं।उतना बहन जी केबारे मे कोईनही जानता है और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ और तमाम लोग मौजूद रहे । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच , आवाज जुर्म के खिलाफ ,8081466787 ‘ मास्क का प्रयोग अवश्य करें ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।