नई दिल्ली: भारत में दो ऐसे युग पुरुष हुए हैं जिनके जन्मोत्सव, सदियों से धार्मिक आयोजन के रुप में मनाए जाते हैं. इतिहासकारों के अनुसार भगवान राम (Lord Ram) का जन्म लगभग 10 हजार वर्ष पूर्व हुआ था और भगवान कृष्ण (Lord Krishna) का करीब 5 हजार साल पहले हुआ था. ज्योतिषाचार्य मदन गुप्ता सपाटू कहते हैं कि हिंदू धर्म-पंचांग और ज्योतिष के मुताबिक भगवान राम का जन्म नवमी के दिन अभिजीत मुहूर्त (Abhijit Muhurat) में अर्थात दोपहर के दोपहर 12 बजे हुआ था, वहीं भगवान कृष्ण का जन्म भी अष्टमी की मध्यरात्रि में अभिजीत मुहूर्त में ही हुआ था. यह एक ऐसा मुहूर्त होता है जो हर कार्य में विजय दिलाता है. इस बार जन्माष्टमी (Janmashtami 2021) पर कृष्ण जन्म का दुर्लभ संयोग बन रहा है.
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद