
नई दिल्ली: हस्तरेखा (Hast Rekha) शास्त्र के जरिए जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जाना जा सकता है. इसके अलावा हथेली (Palm) पर बनने वाले चिन्ह कई शुभ-अशुभ संकेत देते हैं. ये चिह्न महिलाओं और पुरुषों (Womwn-Men) के बारे में अलग-अलग संकेत देते हैं. कुछ चिह्न ऐसे होते हैं जो महिलाओं (Women) के लिए बहुत शुभ होते हैं. जिन लड़कियों-महिलाओं के हाथ में ये चिह्न होते हैं वे बहुत सौभाग्यशाली (Lucky) होती हैं. उन्हें जिंदगी में धन-दौलत (Wealth), अच्छा जीवनसाथी, खुशियां सब मिलती हैं.
लड़कियों के लिए बेहद शुभ होते हैं ये चिह्न
– जिन लड़कियों के हाथ में कमल के फूल जैसा चिह्न हो उन्हें देवी लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. इनके पास हमेशा खूब धन-दौलत रहती है और जिंदगी बेहद सुख में गुजरती है.





Updated Video