धन-दौलत (Money-Property) पाने के लिए देवी लक्ष्मी (Devi Laxmi) की कृपा बहुत जरूरी होती है. धन धर्म-शास्त्रों और ज्योतिष (Astrology) में धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करके उनकी कृपा पाने के कई तरीके भी बताए गए हैं. ताकि लोग सुख-समृद्धि के साथ अपनी जिंदगी गुजार सकें. मां लक्ष्मी की आराधना करने और उनको प्रसन्न करने के उपाय करने के लिए शुक्रवार (Friday) सर्वश्रेष्ठ होता है क्योंकि यह दिन लक्ष्मी जी को समर्पित है.
शुक्रवार के दिन कर लें यह काम
शुक्रवार के दिन भक्त मां लक्ष्मी के लिए व्रत रखते हैं. विधि-विधान से पूजा (Laxmi Puja) करते हैं. इस दिन मां को खीर का भोग लगाने और कन्याओं को इसका प्रसाद बांटने से बहुत लाभ मिलता है. इसके अलावा लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए घर-दफ्तर-दुकान में हमेशा सफाई रहना बहुत जरूरी है. आज हम जानते हैं कि घर से किन चीजों की विदाई करना मां लक्ष्मी के आगमन के लिए बहुत जरूरी है.
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद