कल आगरा जिले की किरावली तहसील दिवस में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा किरावली व आसपास के कस्बों में हो रहे अवैध पशुओं के कटान को लेकर एसडीएम किरावली विनोद कुमार जोशी को ज्ञापन सौंपा व अवगत कराया कि किरावली कस्बे के साथ-साथ फतेहपुर सीकरी व अछनेरा जैसे कस्बों में भी पशुओं के काटने का कार्य खुलेआम अवैध तरीके से चलाया जा रहा है इसका संज्ञान लेकर प्रशासन करे बड़ी कार्रवाई।
जिला विधार्थी प्रमुख विश्व हिंदू परिषद आर के इंदौलिया,
जिला कार्यवाहक अध्यक्ष महेश शर्मा,
मुकेश , राकेश शर्मा, संतोष शर्मा, श्रीओम इंदौलिया, रवि, मोहन सिंह, उदय इंदौलिया ,रवि सोलंकी, आदि लोग मौजूद रहे
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद