प्रोपराइटर श्री श्रेष्ठ जायसवाल ने अपने किसानों से बात करते हुए कहा कि ट्रेक्टर से संबंधित किसी भी समस्या का निराकरण 24 घंटे के अंदर करने के लिए मात्र महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी एक ऐसा ट्रैक्टर कंपनी है जो तत्काल उसका निवारण करती हैं, महिंद्रा एंड महिंद्रा से जुड़कर जिन लोगों ने टेक्निकल खेती किया जैसे रेंटल पर इंप्लीमेंट ले जाकर के खेती की उन लोगों को कंपनी के द्वारा पुरस्कार दिया गया तथा अन्य पुरस्कारों में जो कृष ई के माध्यम से जुड़े रिटेलर्स हैं उन्हें भी अवार्ड दिया गया तथा किसानों को छाता, ट्रॉली बैग,टॉर्च,प्रशस्ति पत्र,अन्य कई और उपहार दिया गया उपहार पाने वालो में अरविंद यादव, मोती लाल यादव, अनुराग सिंह, हरेंद्र प्रजापति, रविंद्र निषाद, साहब्दीन, हलदर पांडे, अन्य सैकड़ों किसानों को दिया गया,उक्त अवसर पर फाउंडर श्री गोरेलाल जायसवाल ने आए किसानों का स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन श्रेष्ठ ट्रैक्टर्स के मैनेजर आदित्य नारायण वर्मा ने किया,तथा कार्यक्रम में पांचू यादव,अंबिका यादव, सिनोद यादव,मयंक पांडे,राम विनय,हरेंद्र,राम सुरेमन गुप्त,विपिन कुमार शुक्ला,चंदू यादव,दिनेश पांडे,सुदई,दीपक,रामू,रतिलाल अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
- रिपोर्टर
- आदित्य नारायण वर्मा
ब्यूरो चीफ आजमगढ़
TN NEWS 24
आवाज़ जूर्म के ख़िलाफ़
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद