गुजरात प्रदेश में मैं कोरोना की धमाकेदार एंट्री को देखते हुए प्रशासन ने सबसे पहले सूरत शहर में धारा 144 लागू कर दिया है जिसमें 4 आदमी से ज्यादा इकट्ठा होने पर कायदे सर कार्यवाही की जाएगी दूसरा गुजरात प्रदेश यष्टि निगम की सारी बसों को 10 तारीख तक के लिए बंद कर दिया गया है सिर्फ प्राइवेट वाने चलेंगी आज 548 केस टोटल गुजरात में मिले हैं जिसको देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट मोड़ पर आ गया है लोगों के बीच में दहशत है अगर इसी हिसाब से कोरोना की तीसरी लहर बढ़ती रही तो क्या होगा क्या लॉकडाउन फिर से लग सकता है फिर से लोग अपने वतन भागना चालू कर देंगे तरह-तरह की बातें लोगों के मुंह से सुनाई दे रही है उधर कल सरकार द्वारा बढ़ाए गए कपड़े पर पांच पर्सेंट जीएसटी की जगह पर 12 परसेंट का ऐलान 1 जनवरी से किया है इसको लेकर के 30 तारीख को संपूर्ण कपड़ा मार्केट बंद रहेगा
टी एन न्यूज 24 आवाज जुर्म के खिलाफ
सुरत से राजेंद्र तिवारी कि रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9897955419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद