देश के वीर सपूत को दी गई अंतिम सलामी

आज़मगढ़ 11 जनवरी 2022
आजमगढ़ जनपद की गोपालपुर विधानसभा के महाराजगंज ब्लॉक थाना बिलरियागंज के शेरपुर गाँव निवासी श्री हरिनारायण तिवारी का बड़ा पुत्र विवेक तिवारी 2 वर्ष पूर्व जब बी एस एफ में भर्ती हुआ होगा तो माँ बाप भाई बहन सहित पूरा परिवार, गाँव व रिश्तेदारों में कितनी खुशियां मनाई गई होंगी तथा इस समय परिवार की आय का एक मात्र स्रोत विवेक ही थे,
सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था, तीन वर्ष पूर्व ही अरहरिया गांव की मनीषा पाठक से विवेक की शादी बड़ी धूम धाम से हुई थी, मनीषा विवेक को लेकर जीवन के ना जाने कितने सपने संजोई होगी लेकिन अचानक रविवार की काली रात में सब कुछ तब चकनाचूर हो गया, जब यह पता चला कि उसका सुहाग अब इस दुनियां में नहीं रहा, विवेक पश्चिम बंगाल की सीमा पर एक सर्च ऑपरेशन में शहीद हो गए, उसकी ढेड़ साल की बेटी हाथो में तिरंगा लेकर अपने विवेक का इंतजार कर रही थी, जिन्हे एक सप्ताह बाद घर आने के लिए कहे थे,पिता हरिनारायण तिवारी बेसुध थे, बार बार दहाड़ मारकर अपने पुत्र के वियोग में रो रहे थे, रोते भी क्यों नहीं, एक पिता का सबसे बड़ा दु:ख अपने जवान बेटे को कंधा देना,कहाँ बेटा पिता की अर्थी अपने कन्धे पर उठाता लेकिन यहाँ तो उल्टा हो गया, पिता हरिनारायण तिवारी को ही अपने बेटे की अर्थी उठानी पड़ी, हरिनारायण जी का रो रोकर बुरा हाल था। पत्नी मनीषा की आंख के आंसू सूख चुके थे,ताबूत को खोलकर चन्द सेकेंड के लिए मनीषा को विवेक का मुँह दिखा दिया गया । माँ को भी अपने जवान बेटे का खोना कितना दुखदायी होगा यह आसानी से समझा जा सकता है,माँ को उसके लाल का मुँह दिखाना कितना कठिन काम रहा होगा, माँ बिलख बिलख कर रो रही थी, विवेक का छोटा भाई विकास सबको संभाल रहा था,
अपने पिता माता और भाभी ,भतीजी सहित सबको सम्हालने का काम विकास बखूबी कर रहा था,विवेक को देखने के लिए पूरा जिला उनको सलामी देने के लिए उमड़ पड़ा सारे दल,पार्टी के नेता मौजूद रहे, इलाके के पूरे नौजवान हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, बंदेमातरम, जब तक सूरज चांद, विवेक तुम्हारा नाम रहेगा, के नारे लगाते आजमगढ़ से पूरे रास्तेभर सैकड़ों नौजवान चल रहे थे,समय सुबह 11 बजे पार्थिव शरीर पहुंचने का था परंतु 3 बजे उनके पैतृक घर जवानों ने अंतिम सलामी की धुन बजाकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, तत्पश्चात शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया और दोहरीघाट के लिए प्रस्थान किया सभी ने फूल बरसा कर अंतिम दर्शन की।

रिपोर्टर
आदित्य नारायण वर्मा

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म जयंती होगी ऐतिहासिक : राकेश बघेल

    धनगर महाकुंभ में डेढ़ लाख लोगों को व्यवस्थित करने लिए हुई बरारा में बैठक 31 मई को सिकंदराऊ में लगेगा धनगर महाकुंभ, भरेगें हुंकार संवाददाता अर्जुन रौतेला। आज जनपद आगरा…

    करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान**

      **करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान** आगरा। होटल ब्लू हेवन, आगरा में करणी सेना की कोर…

    Leave a Reply