*रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ के बी ए विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम लोदीपुर छपका में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया*

रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ के बी ए विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम लोदीपुर छपका में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गांव की प्रसिद्ध समाधि (अवधूत शिरोमणि सतगुरु श्री चंदनदेव जी महाराज जी की समाधि) परिसर में आयोजित किया गया। बीए के छात्र छात्राओं ने बेटी की शिक्षा संबंधित एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इस अवसर पर रिया आधाना ने बेटियों की भ्रूण हत्या रोकने तथा उन्हें पढ़ाने की भावुक प्रार्थना करते हुए कहा कि बेटी किसी भी दृष्टि से बेटे से कम नहीं है बल्कि आज प्रत्येक क्षेत्र में वह बेटों के बराबर ही कीर्तिमान स्थापित कर रही है। बी ए के ही छात्र निशांत कुमार ने भी बेटियों को पढ़ाने के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ गंगादास सिंह ने कहा कि बेटी ही मां शक्ति का रूप है, बेटी उस प्रभु का वरदान है, बेटी ही इस सृष्टि का आधार है, हम सबका यह पुनीत कर्तव्य है कि हम बेटियों की रक्षा करें और उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाएं। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने गांव में जागरूकता रैली निकाली। रैली में बी ए के विभागअध्यक्ष हरेंद्र सिंह, कविता मैडम, राजकुमार वर्मा, विकास मोहन,अनुज चौहान, शाकिर अली, वसीम अकरम, एस के गौतम, रिंकेश कुमार, शैंकी त्यागी, रामानंद सागर, डॉक्टर सरफराज आलम आदि सम्मिलित रहे । ग्रामीणों में श्री राम शरण जी, प्रधान जगत सिंह, सदनपाल, महेशचंद, जयकरण सिंह, चेतनप्रकाश, विशंबर सिंह, श्याम सिंह, मोनू सिंह, भाग सिंह, रामनरेश, विश्वप्रताप सिंह, रितिक अधाना, रवि भाटी, आदि का सहयोग रहा ।

*रिपोर्ट;-दीपक सागर*

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म जयंती होगी ऐतिहासिक : राकेश बघेल

    धनगर महाकुंभ में डेढ़ लाख लोगों को व्यवस्थित करने लिए हुई बरारा में बैठक 31 मई को सिकंदराऊ में लगेगा धनगर महाकुंभ, भरेगें हुंकार संवाददाता अर्जुन रौतेला। आज जनपद आगरा…

    करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान**

      **करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान** आगरा। होटल ब्लू हेवन, आगरा में करणी सेना की कोर…

    Leave a Reply