हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
*आदित्य मेमोरियल खेल समिति के तत्वाधान में राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम करीमपुर में किया गया।*
आज दिन शनिवार को नव वर्ष के उपलक्ष्य में आदित्य मेमोरियल खेल समिति के तत्वाधान में राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम आयोजक प्रमोद यादव और कोच सुबोध यादव ने ग्राम करीमपुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय करीमपुर में प्रबन्धक राजेन्द्र चौधरी कवि राजकुमार हिन्दुस्तानी उमेश सेनरा कवि धर्मेन्द्र काव्य संजीव वशिष्ठ एडवोकेट शौकत मलिक
सुदर्शन त्यागी मनप्रीत खेरा रविन्द्र गुर्जर रीता भाटी सलेख यादव भोला प्रधान डॉ जगत सिंह गजेन्द्र सिंह विवेक शर्मा वी के त्यागी संजय गौतम संजीव राणा के साथ दो सौ से अधिक राष्ट्रीय राज्य और जनपदीय खिलाड़ियों और शिक्षा से जुड़ी हुई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संरक्षक जगमाल यादव ने की।कार्यक्रम में सतवीर वकील बिजेंद्र प्रधान गजराज प्रधान सतपाल मांगे चमन सोलाल डालचंद के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। और जिसमे की आयोजन किया गया की मुख्य अतिथि देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल (गढ़मुक्तेश्वर) के प्रबंधक राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में मां सरस्वती की दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शोभा को आगे बढ़ाया गया। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में बताता गया। जब हमारे क्षेत्र की बेटियां एक इतिहास रचती हैं। तो उनकी मेहनत के पसीनो में देश की बूंदे चमकती है। शिक्षक क्या होता है बच्चों को शिक्षक द्वारा शिक्षित करते हुए कहा कि सनातन धर्म मानवता संस्कृति के दौर में बताई व सिखाई जाती हैं। सभी को सूचित करते हुए कहा गया कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ से संबंधित बातें शिक्षित करते हुए बताया गया कि कि हमारे देश में बेटियों द्वारा एक पोयम पर निर्धारित करते हुए बताया गया। वह सभी सम्मानित अध्यापकों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए पढ़ाई से विशेष बातें भी बताई गई जिस में उपस्थित मुख्य अतिथि देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र चौधरी जी, सुबोध यादव, अंकुर यादव, समस्त अध्यापक/अध्यापिका समस्त अतिथि गण मौजूद रहे।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद