
मामला अभिभाषक के साथ मारपीट का मारपीट का*** अभिभाषक संघ सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे जावरा/ जावरा मे अभिभाषक संघ के सदस्य गुरुवार 13 जनवरी 2022 को हड़ताल पर रहे ।
जावरा अभिभाषक संघ साधारण सभा की मीटिंग आहूत की गई जिसमें सर्वानुमति से यह निर्णय लिया गया कि जब तक अभिभाषक संघ जावरा के सदस्य एडवोकेट इशाद अख्तर मेव के साथ मारपीट करने वाले तीन और अन्य अपराधी पकड़े नहीं जाएंगे तब तक हड़ताल समाप्त नहीं होगी। अभिभाषक संघ जावरा की साधारण सभा की बैठक में पुनः दिनांक 13 जनवरी 22 को बैठक आयोजित कर अनिश्चितकालीन कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया है। संघ के अध्यक्ष कृष्ण वल्लभ शर्मा, उपाध्यक्ष तन्मय सोनी , सचिव समरथ साहू, सहसचिव भूपेंद्र निंबोला, वाचनालय सचिव अजय श्रीवास्तव, एवं कोषाध्यक्ष राहुल पहाड़िया ने बताया कि मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल एवं अभिभाषक संघ जावरा के सदस्य एक लंबे अरसे से शासन से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रहा है । कोर्ट परिसर में वकीलों की सुरक्षा बेहद जरूरी है और जब तक इस घटना के 3 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक अभिभाषक संघ जावरा के सदस्य हड़ताल पर रहेंगे । अभिभाषक संघ की एकता, एवं समन्वय का ऐसा नजारा पहली बार देखा गया कि अभिभाषक संघ के सभी सदस्यों के कार्यालय के शटर पूरी तरह से डाउन रहे । TN NEWS 24 JAORA {M.P.}





Updated Video