थाना सिकंदरा की रूनकता पुलिस को मिली बड़ी सफलता सवारियों से कार में बिठा कर लूट करने वाले दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार।

रूनकता पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने हौंडा सिटी कार सहित दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सिकंदरा हाइवे पर मथुरा की तरफ से होंडा सिटी कार से लुटेरे आ रहे हैं पुलिस ने हाइवे पर किठम झील के पास चेकिंग शुरू कर दी सुबह करीब 10 बजे कार को रोकने की कोशिश की तो दो युवक कार को छोड़कर जंगल की तरफ भागने लगे जिनको पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया तलाशी लेने पर युवकों के पास से दो तमंचे चार जिंदा कारतूस दो मोबाइल फोन व नकदी बरामद हुई कार भी चोरी की बताई जा रही है पकड़े बदमाशों ने अपने नाम जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी नगला चौधरी सादाबाद हाल निवासी श्रीजी कॉलोनी औरंगाबाद मथुरा व विवेक शर्मा निवासी नर्सीपुरम थाना टाउनशिप मथुरा बताया है।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों लुटेरों को जेल भेज दिया है पुलिस टीम में चौकी प्रभारी रुनकता जितेंद्र कुमार हेड कांस्टेबल प्रवेश कुमार , पवन कुमार रविंद्र कुमार ,शामिल थे।
Updated Video




Subscribe to my channel







