बहराइच * मटेरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लडूंगा अपनी ब्यथा व्यक्त किया सपा के हाजी रमजान ने * मनोज त्रिपाठी ,

285 मटेरा विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी घोषित पूर्व विधायक हाजी मो0 रमजान ने कहा है कि मैं मटेरा से चुनाव नही लड़ूंगा अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी 290 श्रावस्ती से मुझे अवसर देते हैं तो मैं श्रावस्ती से चुनाव लड़ूंगा मीडिया प्रतिनिधियों से उन्होंने
अपनी ब्यथा व्यक्त करते हुए
बात चीत में कहा कि मैं मटेरा विधान सभा से चुनाव ना लड़ने के निर्णय से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी को भी अवगत करा चुका हूं हाजी रमजान ने कहा कि सभी जानते हैं कि 2017 के चुनाव में पहले में मात्र 445 मतों से भाजपा प्रत्याशी से पीछे रह गया था मैं आज पांच वर्षों से लगातार क्षेत्र वासियों के सम्पर्क में हूं और वहीं पर मेहनत कर रहा था जहां समाज के हर वर्ग के लोगों का मुझे भरपूर समर्थन मिल रहा था आज हुई टिकट की घोषणा से क्षेत्र के लोग काफी मायूस हुवे और उनकी भावनाओं को गहरा धक्का लगा है क्यों कि वह सभी वर्षों से सपा के साथ जुड़कर जी जान से मेरे लिये मेहनत कर रहे थे । हाजी रमजान ने कहा कि मैं श्रावस्ती क्षेत्र की जनता को नही छोड़ सकता इसी लिये निर्णय लिया है कि मैं मटेरा विधान सभा से चुनाव नही लड़ूंगा अब देखना यह है कि अपने निर्णय पर पुनर्विचार करते हैं या कोई और रास्ता निकालते हैं अभी कुछ कहना अटकलों पर जल्दबाजी होगी । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ।8081466787 , मास्क का प्रयोग करें और अपने परिवार को वैक्सीन अवश्य लगवाये ।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    किसान की सिंचाई की गूल , अधिकारी गए भूल :– SSS

    आगरा:– किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए किसानों की सिंचाई की गूलों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने तथा अभिलेखों में दर्ज गूलों को निकलवाने के…

    रेखा गुप्ता के परिवार में कौन-कौन? दादा आढ़तिया, पिता बैंक मैनेजर, जानें पति-बेटी क्या करते हैं?

    भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता रेखा गुप्ता को पार्टी ने दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बना दिया है। विधायक दल की बैठक में बुधवार (19 फरवरी) की रात 8 बजे…

    Leave a Reply