असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर जिला हापुड़ में हुआ जानलेवा हमला
जनपद हापुड़/छिजारसी टोल प्लाजा के पास पुलिस चौकी से चन्द मीटर की दूरी पर ए आईं एम आईं एम के मुखिया
असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग करते हुए हमलावर हुए फरार पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की छिजारसी पुलिस चौंकी से चन्द मीटर की दूरी पर टोल प्लाजा से गुजरते समय अज्ञात हमलावरों के द्वारा एआईएम आईएम पार्टी के मुखिया असुदुद्दीन ओवैसी सांसद की कार पर फायरिंग कर हमलावर फरार हो गए। घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है।
असुदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी जनपद हापुड़ के छजरसी से टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गई चार राउंड फायर होय तीन चार लोग थे सब के सब भाग गए उनमें से एक दूसरी गाड़ी के सामने आ गया जो हत्त्यार के साथ गिरफ्तार हो गया है लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल आया अब महफूज हूं अलहमदुलिल्ला
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
*रिपोर्ट जावेद चौधरी*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद