उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष बहराइच दुर्गेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि फजलुरहमान खान (शिक्षामित्र) ग्राम माफिकपुर का हार्ट अटैक से इंतकाल शुक्रवार को हो गया है। मिट्टी में पहुंचे जिला अध्यक्ष दुर्गेश ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा मृतक शिक्षा मित्र के परिवार को एक सरकारी नौकारी व बीस लाख रूपए की धनराशि दिलाने का काम उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ करेगा । संगठन के तरफ से भी मृतक शिक्षा मित्र के परिवार को मजबूत किया जायेगा और उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी तेजवापुर अनुराग मिश्र पर एक बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है कि इस शिक्षा मित्र को उनके द्वारा अभी कुछ ही दिनों पूर्व में धमकी दी गई थी कि तुम्हारी नौकरी ले लेंगे इस कारण से यह शिक्षा मित्र को काफी आघात लगा और वह इतना डिप्रेशन में आ गया था कि सदमें
में इसी को लेकर शिक्षा मित्र का हार्ड अटैक से मौत हो गई है इस पर जिलाध्यक्ष दुर्गेश ने शासन प्रशासन से मांग की है कि उक्त बीईओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाये नहीं तो संघ द्वारा बैठक कर न्याय हेतु विरोध की अग्रिम रणनीति बनाई जायेगी । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच 8081466787 , मास्क का प्रयोग करें और अपने परिवार को वैक्सीन अवश्य लगवाये ।





Updated Video