नानपारा तहसील अन्तर्गत नानपारा – मटिहा मार्ग पर पुल न होने के कारण परेशान हैं क्षेत्रीय जनता के कथनानुसार नेताओं को इस आवश्यक पुल निर्माण की नजर नहीं आती अपने वादे अपने चुनाव प्रचार में हीं क्षेत्र वासियों से किये जाते है और फिर जब चुनाव नजदीक आते ही क्षेत्र के भ्रमण पर निकले तो अपने आधे अधूरे छूटे काम बन जायेंगे इस चुनाव के बाद कारण चुनाव जीतने वाली पहली प्राथमिकता नेताओं की होती है अब जनता भी ध्यान देने योग्य बनती जा रही है ,, ये दर्जनों गांवों से अधिक गांवों के लोगों का आना जाना लगा रहता है,,, करीबी गांवों का इस संपर्क पुल से रामपुर आवागमन नानपारा इमामगंज खैरीघाट आदि का तथा तमाम ऐसे गांव हैं जिनका इस रास्ते से बराबर लगा रहता है ,, सरयू नहर के उस पार रहने वाले दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों ने अपनी इस समस्या से निजात पाने के लिए फिलहाल चन्दा एकत्र कर बांस बल्ली पीपा टाट पट्टी बांध चार फुट चौड़ा पचास मीटर लंबा लकड़ी के सहारे पुल बना कर हजारों लोगों का रास्ता आने जाने का निकाल लिया है तकिया गांव में यह पुल बना हुआ है,, नानपारा से सरैंया होकर सरयू नदी पार करने के लिए एक मात्र साधन नाव हीं रहा है नदी में बाढ़ आ जाने पर आवागमन बंद हो जाता है नदी के पार के लोग आज भी मटिहा मार्ग से होकर तहसील नानपारा मुख्यालयों का पैंतीस किलोमीटर का लम्बा सफर तय करते हैं ,,,,, इस पुल के निर्माण के प्रति शासन प्रशासन का ध्यान कभी या अभी आया क्या क्षेत्रीय जनता की यह पुल निर्माण की आशा देखना है कि विधानसभा चुनाव होने के बाद पुरा होता है या नहीं क्षेत्रीय लोगों की इस पर है आज बनकर उभरा है खास क्या पुरी होगी आश ,,, मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच 8081466787, मास्क का प्रयोग करें और अपने परिवार को वैक्सीन अवश्य लगवाये ।
।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।