
नानपारा कोतवाली क्षेत्र के रुपैईडीहा बाईपास मार्ग पर उप निरीक्षक अमित प्रकाश ,अमित कुमार और संजय कुमार की टीम वाहनों की कर रहे थे चेकिंग ,,
प्रभारी निरीक्षक भानुप्रताप सिंह ने बताया कि कुर्मिन पुरवा पास पकड़ा गया यह बाइक चोर उसने
चोरी का मोटरसाइकिल स्वीकारा यह नेपाल के वर्दियां जिला गुलरिहा का रहने वाला है सुनील पुत्र राजेश ,,
पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर जंगबहादुर यादव ने बताया कि नानपारा पुलिस ने बाइक को सीज कर मुकदमा पंजीकृत कर इस पकड़े गए हीरो बाइक चोर को जेल भेज दिया गया है । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ,8081466787 ।। आपकी आवाज ,हर पल आपके साथ ।।





Updated Video