बहराइच जिले के तहसील मिहींपुरवा के अंतर्गत सेमरहना में स्थित संजीवनी स्पोर्ट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डीके चौरसिया एवं बच्चों द्वारा सीआरपीएफ यूनिट का भव्य विदाई दी गई l चुनाव के दौरान विद्यालय परिसर में ठहरे हुए सीआरपीएफ के जवान आज प्रातः 8:00 बजे विद्यालय प्रांगण से विदा हुए, विदाई के दौरान संजीवनी स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कमांडेंट सहित 84 सीआरपीएफ जवानों को दही और गुड़ खिलाकर और फूलों की बरसात करते हुए जवानों को विदा किया गया l विदाई के दौरान विद्यालय प्रबंधक डॉ.डी.के. चौरसिया ने बताया कि *जवान हमारे देश की आन-बान और शान होते हैं जवानों का सम्मान ही हमारे देश की सम्मान है* हम सभी सिविलियन को सदैव अपने देश के जवानों का सम्मान करना चाहिए l
कार्यक्रम के अंत में सीआरपीएफ के कमांडेंट द्वारा संजीवनी स्पोर्ट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर डी. चौरसिया को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया एवं कमांडेंट ने बताया कि हम सभी का दायित्व होता है कि देश के लिए जीना है और देश के लिए मरना और आज के इस कार्यक्रम के लिए आप सभी सिविलियंस और विद्यालय प्रबंधक एवं बच्चों को बधाई दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए फिर अगले चुनाव की तैयारी के लिए निकल पड़े l कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ.डी.के. चौरसिया, विद्यालय का पूरा स्टाफ, प्यारे बच्चे ग्रामसभा सेमरहना के ग्राम प्रधान वरिष्ठ पत्रकार मनोज त्रिपाठी ,विनोद कुमार शर्मा समाजसेवी वरुण शर्मा, एडवोकेट राम बाबू के.के.त्रिपाठी, रमेश चौधरी, रमेश शाक्य, व्यापार मंडल महामंत्री विजय पोरवाल, आर.डी. कुशवाहा, गिरिजा शंकर फौजी, जवाहर लाल कुशवाहा इत्यादि के साथ भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे ।मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ,8081466787, हर पल आपके साथ सदैव तत्पर ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।