यूनाइटेड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश बहराइच की दिनांक 7/03/2022 को एक्जीक्यूटिव बॉडी की मीटिंग जिला अध्यक्ष सुहेल यूसुफ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे एक प्रस्ताव ध्वनि मत से उपस्थित पदाधिकारियों ने
पारित कर *श्री शबीहुल हसनैन उर्फ शानू* को यूनाइटेड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश बहराइच का जिला महासचिव प्रशासनिक कार्य पद पर मनोनीत किया गया। एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने आशा व्यक्त की है की शानू के आने से संगठन को मजबूती प्राप्त होगी और ये संगठन को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग प्रदान करेंगे। जिला अध्यक्ष / प्रदेश प्रभारी
सुहेल यूसुफ ने इनके उज्वल भविष्य की कामना की है ,
मोहम्मद आरिफ जिला महासचिव संगठन ने आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि ये सदैव हीं
जिला के पत्रकार संगठनों के साथ और पत्रकारों के साथ हितकारी कार्य करने में तत्पर रहेंगे , । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ,8081466787 , आवाज जुर्म के खिलाफ हम हर पल आपके साथ ।।
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।