- महिला एक किरदार अनेक
आगरा। अवसर था *वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व बेला में *वैचारिक संगोष्ठी का। जिसमें सभी महिलाओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाओं की अलग-अलग भूमिकाओं पर अपने अपने विचार रखें* - https://youtu.be/317LxWQNagE
*कार्यक्रम का आरंभ ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल, सचिव दीपिका अग्रवाल ने गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इस अवसर पर आरम्भ में अंशु अग्रवाल ने एक लेडी ड्राइवर की भूमिका पर अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में महिला ड्राइवर के होने पर हम अपनी बेटियों को अकेले भेजने पर निश्चिंत हो गए हैं जबकि वहीं एक महिला होने के नाते हम एक महिला ड्राइवर के लिए चिंतित भी होते हैं वही रजनी अग्रवाल ने महिला जज के प्रति निशा जैन ने महिला एंकर के प्रति मनोरमा अग्रवाल ने महिला - https://youtu.be/317LxWQNagE
- पुलिस,नीतू अग्रवाल ने महिला शिक्षक, मधुबाला अग्रवाल ने हाउसवाइफ को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त की ।प्रतिभा तोमर ने इस अवसर पर सिविल इंजीनियर वर्षा गर्ग ने महिला पायलट के प्रति अपने विचार रखे इस गोष्ठी को अधिक संजीदा बनाते हुए महिला नेता व दीपिका मित्तल ने घरों में काम करने वाली महिलाओं के विषय में कहा कि हमें उनके प्रति हीन भावना नहीं रखनी चाहिए।इसके साथ ही सीए,अकाउंटेंट आदि को भी ध्यान में रखकर गोष्ठी की इस अवसर पर महिलाओं को रिश्तो में बांधे हुए सभी रिश्तों पर चाहे वह सास बहू,बेटी, पत्नी, मां, आदि कोई भी रिश्ता हो उन सभी पर भी प्रकाश डाला गया।
रिपोर्ट प्रेम चौहान TN NEWS 24 आगरा #8899599945
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़