
विकास समिती चोमू आमेर के द्वारा प्रजापति छात्रावास मोरीजा रोड
में राजस्थान सरकार द्वारा नवनियुक्त माटीकला बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री डूंगरराम गेधर का प्रजापति समाज द्वारा माला साफा व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया । इस पर आम आदमी पार्टी के नेता पवन प्रजापति वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि राज कुमार शर्मा ओ. बी. सी . ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अभिषेक सैनी दक्ष प्रजापति युवा विकास समिति अध्यक्ष शंकर लाल प्रजापति , समिति प्रवक्ता गिरिराज प्रजापति , डॉ. बाबूलाल प्रजापति , शंकर लाल प्रजापति राम दयाल प्रजापति , संजय प्रजापति , पार्षद कन्हैया लाल थावरिया , उत्तम गोठवाल , महेश मीणा आदि उपस्थित थे |





Updated Video