विकास समिती चोमू आमेर के द्वारा प्रजापति छात्रावास मोरीजा रोड
में राजस्थान सरकार द्वारा नवनियुक्त माटीकला बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री डूंगरराम गेधर का प्रजापति समाज द्वारा माला साफा व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया । इस पर आम आदमी पार्टी के नेता पवन प्रजापति वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि राज कुमार शर्मा ओ. बी. सी . ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अभिषेक सैनी दक्ष प्रजापति युवा विकास समिति अध्यक्ष शंकर लाल प्रजापति , समिति प्रवक्ता गिरिराज प्रजापति , डॉ. बाबूलाल प्रजापति , शंकर लाल प्रजापति राम दयाल प्रजापति , संजय प्रजापति , पार्षद कन्हैया लाल थावरिया , उत्तम गोठवाल , महेश मीणा आदि उपस्थित थे |
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़