दो सगे भाइयों की जान बचाने को देवता बनकर पहुंचे चौकी प्रभारी रुनकता।
मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत रूनकता के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 2 का है आगरा से मथुरा की तरफ जा रहे लोडिंग टेंपो में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी वाहन में सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए घायल हालत में तड़पते देख क्षेत्रीय लोग एकत्रित हो गए पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही रुनकता चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार कोस्टेबल पवन चौधरी के साथ वहां पहुंचे बिना देर किए घायलों को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा कर बेहतर इलाज शुरू करा दिया गया। सोनू पुत्र चंद्रभान व अंकित पुत्र चंद्रभान निवासी लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर आगरा से अपने टेंपो से मथुरा जा रहे थे इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए और अधमरी स्थिति में सड़क पर गिर पड़े सूचना पर चौकी प्रभारी रुनकता उस घड़ी घायलों की जान बचाने को फरिश्ता बनकर पहुंचे जब उन्होंने अपने कास्टेबल के सहयोग से बिना देर किए हुए दोनों ही घायलों को उठाकर हॉस्पिटल के लिए दौड़ पड़े और तत्काल सिकंदरा के निजी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया चौकी प्रभारी रुनकता जितेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों ही घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
चौकी प्रभारी की मानवता को देख तारीफें कर रही थी एकत्रित भीड़
एक्सीडेंट होने के बाद जब घायल सड़क पर पढ़े तड़प रहे थे तभी सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी रुनकता उस समय घायलों के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचे तत्काल बिना समय गवाएं घायलों को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे चौकी प्रभारी का यह रूप देख वहां खड़ी भीड़ ने चौकी इंचार्ज की सराहना में चार चांद लगा दिए ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद