
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहराइच के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के पक्ष में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए सपा को वोट देकर जितानें की पुरजोर अपील की और अपने व्यक्तव्य में कहा कि भाजपा के वादें धरातल पर नहीं दिखाई देते ,, मेरे मुख्यमंत्रित्व काल में बहराइच से नेपाल जाने वाली सड़क को मैंने दिया और इस जिले की सरकारी जिला अस्पताल को विभिन्न प्रकार से विकसित किया ,, इसी जिले से लगा हुआ लखीमपुर के भाजपा के केंद्रीय सरकार के मंत्री के बेटे ने किसानों को अपनी गाड़ी से रौंदकर मार दिया और किसानों के साथ बर्बरता पूर्ण बर्ताव किया गया किसानों के विरोध के चलते काला कानून वापस हुए सपा सरकार बनने पर किसानों की सिंचाई मुफ्त और बिजली तीन सौ यूनिट गरीबों को देने का काम करेंगे ,, भाजपा के नेता सफेद झूठ बोलने में माहिर हैं और परिवारवाद पर हमला किया जाता है इस पर ज़बाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिसके परिवार है वहीं दूसरे के परिवार के दुःख दर्द को जान सकता है ,, बाबा योगी जी दस तारीख मठ को जाने के लिए प्लेन का टिकट बुक करा चुके हैं ,, अब तक के जहां भी मतदान हुआ है वहां के मतदाताओं ने समाजवादी सरकार बनाने के लिए अपना मतदान अधिक से अधिक किया है । निःशुल्क राशन क्यों न बांटा जाये इस बार जनता ने सपा की सरकार प्रदेश में बनानें को ठान लिया है कोरोना काल में योगी और मोदी जी के राज में बेरोजगारी चरम सीमा पर बढ़ा विधार्थियों को लेपटॉप वितरण को लेकर क्या हुआ यह शिक्षित बेरोजगार युवाओं का रुझान सपा पर हैं इनके लिए सरकार बनने पर बेरोजगारी भत्ता और रोजगार मुहैया कराया जाएगा ,,100 नं पुलिस को बाबा ने 112 बना दिया गया और अनियंत्रित भ्रष्टाचार आज इस समय महंगाई चरम सीमा पर बढ़ा है ,, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह जन सैलाब से प्रतीत हो रहा है कि सरकार सपा का बनना तय है आपका एक एक वोट सपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान अधिक से अधिक करें । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच 8081466787 , मास्क का प्रयोग करें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें ।





Updated Video