इनकम टैक्स की टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए नानपारा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल वहीद के आवास सहित तमाम उससे जुड़े लोकेशन पर छापेमारी की और काफी सबूतों , दस्तावेजों को खंगाला ,इनकम टैक्स के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक अब्दुल वहीद और उनकी कंपनी से जूडा फर्जी वाडे के मामले में इस सर्च आपरेशन को अंजाम दिया गया इनकम टैक्स के सूत्रों की अगर मानें तो पिछले कुछ दिनों तकरीबन 140 करोड़ के रुपए की लेन देन से जुड़े मामलों में करीब 96 करोड़ रुपए का लेन-देन बेहद संदिग्ध है जिसकी जानकारी कंपनी के निदेशकों द्वारा छुपाने का आरोप लगा है ,, मेसर्स नूर टेडर्स नाम की कंपनी जांच के राडार पर आ गया है इसके खिलाफ भी छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूतों को जप्त करके इनकम टैक्स की टीम आगे की तफ्तीश करेगी , इस कंपनी के बारे में शूरूवाती तफ्तीश के दौरान ये जानकारी मिली है कि अवैध तौर पर पशु तस्करी के धंधे से हाल में ही करीब 140 करोड़ रुपए अर्जित किए गए लेकिन उन आय पर टैक्स की चोरी की गई , इनकम टैक्स के हिसाब से करीब 96 करोड़ का लेन-देन जांच के राडार पर है , अब्दुल वहीद , अब्दुल मजीद , अब्दुल मून , अब्दुल हफीज , जांच के संदेह के घेरे में है,, इनकम टैक्स के अधिकारियों को नेपाल के रास्ते उत्तर प्रदेश में लाये गये करीब 56 करोड़ रुपए के काला धन अर्जित करने संबंधित इनपुट्स और सबूतों को जप्त किया गया है नेपाल के रास्ते कैसे लाखों करोड़ों के कालेधन के अर्जित करने का खेल हुआ है इससे जुड़े तमाम कनेक्शन को खंगालने में जांच एजेंसी जुट गई है और देखना होगा कि आगे क्या होगा । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ,8081466787 , आवाज जुर्म के खिलाफ हम हर पल आपके साथ ।।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।