
उत्तर प्रदेश के विधान परिषद सदस्य की भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज 30 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है बहराइच श्रावस्ती से अपना उम्मीदवार डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी को घोषित कर चुनाव मैदान में टिकट देकर उतारा है ,,,,,
9 अप्रैल को स्थानीय कोटे निकाय की निकाय की सीटों पर चुनाव होने हैं पंचायत से लेकर शहरी निकाय तक के निर्वाचित प्रतिनिधि अपना वोट देते हैं ,,,,,
जो शिक्षक निर्वाचन कोटे सीटें होती हैं जिसमें शिक्षक और स्नातक मतदाता मतदान करते हैं ,,
नामांकन की अंतिम तारीख इसी 21 की है , 30 में से 10 फीसद महिलाओं को भाजपा ने 3 प्रत्याशी को टिकट देकर एम एल सी , चुनाव मैदान में उतारा है ,,,,,
डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी भाजपा की जिला महिला मोर्चा की अध्यक्षा के साथ – साथ स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ के रूप में समाज सेवा का निरन्तर कार्य करने में सफल योगदान दे रही है । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच 8081466787 ।





Updated Video