
रंगों का त्यौहार होली के पावन पर्व पर बीजेपी कार्यकर्ताओं संग ग्रामीण शांति पूर्वक और धूमधाम से मनाया होली ,,,,,
बलहा विधानसभा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल हरखापुर और सेमरी घटई में ग्रामीणों के साथ एक दूसरे को गले लगाते हुए लगाएं गुलाल और अबीर ,,,,, ग्रामीणों को शांति और सौहार्द्र पूर्वक पर्व मनाने की अपील के साथ लोगों संग उडाए गुलाल अबीर ,, खुशी में जनता आशीर्वाद मिलन समारोह आयोजित रोड शो में सेमरी घटही भाजपा कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल से सराबोर रंग में शामिल रहे कार्यकर्ता ,,,,,
कार्यक्रम शांति पूर्वक हुआ संपन्न, ,,,,,सेमरी घटही में पंकज पाठक, पूर्व प्रधान संतोष श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान पूरन चौरसिया एवं सुधाकर मिश्रा भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष, सेमरी घटही सेक्टर संयोजक रामचंद्र चौरसिया, पारसनाथ बाजपेई भाजपा सेक्टर संयोजक,वीरेंद्र पोरवाल बी डी सी सहित सैकड़ों लोग रहे शामिल ,,,,
महिलाओं और बच्चों ने खुब उत्साहित होकर मनाई होली ,,। मिहींपुरवा से मनोज त्रिपाठी के साथ उपेन्द्र मिश्रा , TN NEWS 24 बहराइच ।





Updated Video