- लखीमपुर खीरी के ईसानगर थाना क्षेत्र के ठुठवा बनटुकरा का रहने वाला कमलेश अपने भाई छोटेलाल के साथ खैरी घाट थाना के बाबू पुरवा में होली पर्व के निमंत्रण में आया था अपने ससुराल ,,,,, शनिवार देर रात टेपरा रामपुर धोबिया हार निवासी और बक्तावर पुरवा के रहने वाले कई दबंगों ने मिलकर युवक पर ताबड़तोड़ शुरू कर दी फायरिंग ,,,,, जान बचाने के लिए कमलेश घर में भागा लेकिन इन सभी दबंगों के हौसले इतने बुलंद थे कि किसी बात का विरोध करने पर इतनी बड़ी दबंगई कि घर में घेरकर कई राउंड की की फायरिंग ,,,,, कमलेश के सिर में लगी गोली और वह वही अचेत पड़ा गिर ,,,,,
चीखने-चिल्लाने की आवाज पर गांव के लोग इकट्ठे होते देख ये शातिर दिमाग के दबंग फायर करते हुए निकले भाग ,,,,,
शिवपुर सीएचसी के डाक्टर ने इस युवक की हालत गंभीर देखते हुए नानपारा को कर दिया रेफर ,,,
नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने इस युवक की हालत चिंताजनक देखते हीं
जिला चिकित्सालय को कर दिया गया रेफर ,,,,,
इस घटना की सूचना मिलते हीं तत्काल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी विजय प्रकाश त्रिपाठी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,,,,,
मौके पर घटना स्थल का जायजा लेने पर बरामद किए गए खोखे ,,,,,
कमलेश के भाई छोटे लाल ने 11 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है,,,,,
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा है कि जल्द से जल्द पीड़ित को पुलिस न्याय दिलायेगी और कार्यवाही जारी है,,,, । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ,,8081466787 , हम हर पल आपके साथ ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।