ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र में पोषण पखवाड़े की शुरुआत की गई। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ,भारत सरकार ने 21 मार्च से 04 अप्रैल तक प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषण पखवाड़ा मनाये जाने का निर्देश दिया है । पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत साप्ताहिक गतिविधियों को केन्द्र पर आयोजित किया जाता है । सामुदायिक स्वास्य केंद्र चरदा के अधीक्षक डॉ0आर0एन0वर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्र शंकरपुर में पखवाड़े की शुरूआत की। 21 से शुरू होकर 27 मार्च बच्चों का माप तथा तौल लिया जायेगा। प्रत्येक केंद्र के बच्चो का वजन,लम्बाई तथा ऊँचाई एक डेटा तैयार किया जाएगा , फिर भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया ” पोषण ट्रैकर ऐप पर इसकी फीडिंग की जाऐगी । पोषण कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय मुख्य सेविका ममता वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी जिया श्याम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा देवी व परियाजना की अन्य मुख्य सेविकाएं उपस्थित रही । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ के साथ अशोक पाठक , TN NEWS 24 बहराइच , । 8081466787 , आवाज जुर्म के खिलाफ ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।