
सोमवार को अब्दुल्लागंज के रेंज कार्यालय में विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। एसडीओ नानपारा डीके सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए वन्य जीवों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने वनाग्नि से होने वाली क्षति के बारे में बताते हुए इससे बचाव के लिए बरते जाने वाली सावधानी को विस्तार से बताया। गोष्ठी का संचालन समरजीत ने किया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि राजेश सोनकर,बेचे लाल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवपूजन वन दरोगा राम विनोद यादव रमेश खन्ना आज्ञाराम शंभू यादव सहित कई कर्मचारी तथा दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे। ब्लाक प्रमुख नवाबगंज आरो अब्दुल्लागंज आरो रुपईडीहा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए तथा क्षेत्रीय तमाम लोग उपस्थित रहे । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ के साथ अशोक पाठक , TN NEWS 24 बहराइच , 8081466787 , आवाज जुर्म के खिलाफ





Updated Video