आजमगढ़ 11 अप्रैल 22
मौसम की मार से किसान परेशान है खून पसीने से तैयार गेहूं की फसल तापमान बढ़ने से प्रभावित हो रही है गेहूं समय से पहले पकने से दाना विकसित नहीं हो पाया ऐसे में गेहूं का उत्पादन घटने की आशंका है किसान को नुकसान होगा।जनपद और आसपास के क्षेत्रो में जैसे महाराजगंज के हजारों हेक्टेयर भूमि पर कृषि ई के गाइडलाइन से खेती की गई थी फसल की बुवाई के समय इस बार मौसम ने किसान का खूब साथ दिया लेकिन जब इसके पकने की बारी आई तो मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया मार्च से ही तापमान काफी बढ़ गया था और अप्रैल आते-आते या 40 अंश डिग्री तक पहुंच गया तापमान में तेज बढ़ोतरी ने किसान के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है दिनभर तेज धूप मई और जून का एहसास दिला रहा है खेतों की नमी समय से पहले समाप्त होने से गेहूं की फसल सूख गई इस बार दाना कमजोर होने के कारण उत्पादन कम होने की आशंका से किसान परेशान है राजमणि मिश्रा संतोष सिंह सतीश सिंह भोला नाथ वर्मा अनुराग सिंह पप्पू शुक्ला नवीन मौर्य आदि किसान ने बताया कि अभी तक जिन किसानों ने मड़ाई की है उसमें 15% तक उत्पादन कम हुआ है,एक भेंट वार्ता में महिंद्रा एंड महिंद्रा कृष e के विशेषज्ञ डॉ विजय बहादुर ने बताया कि
सामान्य तापमान में गेहूं का दाना पूरी तरह से विकसित होता है तापमान में बढ़ोतरी से फसल समय से पहले पक गई जिससे उत्पादन करीब 10 से 15 % तक कम होगा ।
रिपोर्टर
आदित्य नारायण वर्मा
![Prem Chauhan](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2025/01/1000173030-removebg-preview.png)
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
![](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240928_092758-1-266x300.jpg)
![Aditya Narayan Varma](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG_20240816_080734-150x150.jpg)