खेरली(अलवर) से सत्यवीर सैन की रिपोर्ट
खेड़ली. कस्बे की नगर पालिका द्वारा खेड़ी में नया हॉस्पिटल बनाने के लिए 2 बीघा जमीन एवं नवीन उप तहसील कार्यालय बनाने के लिए 16 से वर्ग गज जमीन के कागजात विधायक बाबूलाल बैरवा की मौजूदगी में संबंधित अधिकारियों को सौंपे।खेड़ली कस्बे में स्वीकृत उप तहसील कार्यालय के लिए करीब 1600 गज व कस्बे के लिए 100 बैड का हॉस्पिटल बनवाने के लिए करीब दो बीघा जमीन के कागजात नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी किंगपाल सिंह द्वारा कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा की मौजूदगी में खेड़ली चिकित्सा प्रभारी डॉ अंकित जेटली व नायब तहसीलदार हेमेंद्र शर्मा को सौंपी गए। नगर पालिका को उक्त जगह पेपर मिल की जगह पर मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रही नवकार वाटिका के डायरेक्टर पवन चौधरी द्वारा दान पत्र के माध्यम से दी गई थी। इस दौरान विधायक ने बताया कि दानपत्र पर दी गई जगह पर खेड़ली कस्बे के नवीन उपतहसील कार्यालय निर्माण शीघ्र कार्य शुरू कर दिया जाएगा तथा क्षेत्र की जनता को चिकित्सा सुविधा को विस्तार करने के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त 100 बैड के हॉस्पिटल भवन का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। जिसके लिए विधायक कोटे से एक करोड़ की राशि विधायक द्वारा दी गई है। इस दौरान नायब तहसीलदार हेमेंद्र शर्मा, खेड़ली चिकित्सा प्रभारी डॉ अंकित जेटली, नगर पालिका के ईओ किंगपाल सिंह, जेईएन पवन गुप्ता, पार्षद पवन चौधरी, वीरू बेरवा, रूपा यादव आदि मौजूद थे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद