परी मूवीज़ प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही ब्रजभाषा की बहुचर्चित फिल्म ((ब्रज के लाल)) के दूसरे और आखरी शेड्यूल का शूट रुनकता आगरा

परी मूवीज़ प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही ब्रजभाषा की बहुचर्चित फिल्म ((ब्रज के लाल)) के दूसरे और आखरी शेड्यूल का शूट रुनकता आगरा में लगातार चल रहा है

इस फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर हैं सोनू सिकंदर जिन्होंने कई हिंदी और भोजपुरी हिट फिल्में दी हैं

हाल ही में उनकी भोजपुरी फिल्म आतिश और हिंदी फिल्म ((06 करोड़)) का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसमें उन्होंने मुख्य नायक की भूमिका निभाई है

ब्रज के लाल के डीओपी राहुल शर्मा हैं जिन्होंने हर बार की तरह इस बार भी फिल्म को अपनी बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी से सजाया है और इस बार पहले से कई गुना ज्यादा मेहनत की है

सह निर्माता हैं वीनू यादव बृजवासी जो इस फिल्म में सह नायक की दमदार भूमिका भी निभा रहे हैं और पिछले कई वर्षों से ब्रजभाषा फिल्म इंडस्ट्री के लिए मेहनत भी कर रहे

फिल्म के दूसरे सह निर्माता का नाम है सरफराज खान

स्टोरी स्क्रीनप्ले और डायलॉग राइटर हैं सोनू सिकंदर

प्रोडक्शन मैनेजर विजय यादव हैं प्रोडक्शन कंट्रोलर कृष्णा यादव और लोकेशन इंचार्ज हैं देवेंद्र यादव इस फिल्म के गीतों को कोरियोग्राफी से सजाया है आर अब्बास खान ने और मार-धाड़ के दृश्यों के एक्शन मास्टर देवेंद्र सिंह हैं

फिल्म के गीत सोनू सिकंदर ने लिखे हैं जिन्हें म्यूजिक से सजाया है दिनेश मिश्रा और कुष्मेंद्र शर्मा ने फिल्म के मेकअप मैन हैं आसू सन्नाटा

फिल्म में मुख्य किरदार कृष्णा लाल यादव और राधिका मावई निभा रहे हैं जिन्होंने कई सारे हिट प्रोजेक्ट दिए हैं उम्मीद है अपने अभिनय से इस बार भी यह लोगों के दिलों पर छा जाएंगे

इस फिल्म में आगरा शहर के गोविंद तोमर और जितेंद्र धाकरे (शहंशाह) ने भी सह खलनायक की दमदार भूमिका निभाई है

जब की फिल्म में खलनायक की भूमिका अनिल कुमार निभा रहे हैं

इसी फिल्म के एक विशेष किरदार में मथुरा शहर के एसएस निमेश्वरी और कुसुम चौहान भी नजर आएंगे

फिल्म के पॉजिटिव किरदार में इटावा के प्रताप सिंह भदोरिया और आगरा की श्वेता सिंह ने भी फिल्म में एक यादगार किरदार निभाया है

हरियाणा मेवात के चर्चित अभिनेता तैयब खान मेवाती इस फिल्म में एक मुस्लिम किरदार में नजर आएंगे

फिल्म के बाकी मुख्य कलाकारों के नाम है राजीव चौधरी अंकित शर्मा लखन कुमार राजाराम मोर्या सिद्धि चौधरी कशिश घोष सनम खान

सह कलाकार हैं आसू सन्नाटा संजीव बृजवासी हरि ओम दिलीप राघव आकाश कुशवाहा राकेश कुमार श्याम सिंह जघीना सूरज जघीना ओमवीर सिंह परमार कल्याण परमार आदि

इस फिल्म का इंतजार सभी बृजवासी बेसब्री से कर रहे हैं उम्मीद है यह फिल्म ब्रजभाषा फिल्म इंडस्ट्री की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करेगी और इस फिल्म की सफलता को देखकर अन्य लोग भी ब्रजभाषा फिल्मों की तरफ रुख करेंगे

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने नापाक के खिलाफ किया कैंडल मार्च एवं फूंका पुतला

    अर्जुन रौतेला संवादाता। पर्यटन स्थल पहलगाम में विगत दिनों आतंकवादियों द्वारा निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसाई गई उसके विरोध में आज राष्ट्रीय युवा वाहिनी के संगठन मंत्री विनोद जादौन एवं…

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्री चंपालाल बोधरा

    Textile & Garment Committee – CAIT —————— जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं। पहलगाम में हुआ आंतकी हमला हम सभी देशवासियों को…

    Leave a Reply