जावरा रतलाम मध्य प्रदेश समाचार संवाददाता श्याम राठौर
जावरा ग्राम समीपस्थ भुतेडा भव्य मंदिर तीन मूर्ति चमत्कारिक एक साथ श्री नाग देवता तेजा बावजी मंदिर रामदेव बाबा मंदिर भव्य पूजा अर्चना विधि विधान शुभ मुहूर्त में आज दिनांक 9 जून को प्राण प्रतिष्ठा के साथ शुभ मुहूर्त में विराजित की गई इसके तहत मंदिर पर भव्य भंडारा का आयोजन किया गया महा प्रसादी का श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में ग्रहण किया गया आचार्य श्री महेश जी त्रिवेदी शुभ मुहूर्त में मूर्ति की आशीर्वचन में विराजित की मंत्रों द्वारा मध्य प्रदेश मैं पहली बार एक साथ तीन मूर्ति स्थापित विशाल प्राण प्रतिष्ठा के साथ विराजमान की गई
रिपोर्टर श्याम राठौर जावरा मध्य प्रदेश
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़