
बदलते वक्त में सनातन धर्म के प्रति जागरूक युवा, देशभर में जगह-जगह श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक युवाओं का धर्म के प्रति सकारात्मक रुझान ।
धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता ही धर्म रक्षा हेतु सर्वोपरि है आज के बदलते वक्त में युवा लगातार धार्मिक कार्यक्रमों ने अपनी सहभागिता दिखाते हुए नजर आ रहे हैं आज उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत चावली के प्राचीन हनुमान मंदिर एवं शनि देव महादेव मंदिर प्रांगण में परम पूज्य आचार्य महेश किंकर उपाध्याय के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा अमृत वर्षा की शुरुआत कलश यात्रा निकाल कर की गई ।जहां पर युवाओं सनातन धर्म के प्रति सकारात्मक ऊर्जावान दिखाई दी ।
श्रीमद् भागवत कथा की अमृत मई बरसा है आज दिनांक 8 जून 2022 से 14 जून 2022 तक प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 4:30 बजे तक होगी ।
रिपोर्ट प्रेम चौहान आगरा #88995 99945
भागवत कथा के परिषद सतीश चंद शर्मा एवं उषा शर्मा यज्ञ पति परमवीर सिंह एवं श्रीमती सुधा देवी ने श्रीमद् भागवत कथा का रसपान ग्रहण करने की अपील की ।
आज प्रात करीब 8:00 बजे कलश यात्रा निकाल कर समूचे ग्राम वासियों एवम् क्षेत्र वासियों को श्रीमद् भागवत कथा अमृत माई वर्षा तरबतर होने के लिए आमंत्रित किया ।





Updated Video